डीजे पर झगड़े की रंजिश में हमला, युवक घायल
पलवल, 6 मार्च (निस)
डीजे पर नाचते समय झगड़े की रंजिश में कुछ युवकों ने एक अन्य युवक पर लाठी-डंडे व हाॅकी से हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया। सदर थाना पुलिस ने 7 के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जांच अधिकारी एएसआई उपदेश ने बताया कि नूंह के किरुरी गांव निवासी संदीप ने बताया कि उसके गांव से एक बारात गांव टहरकी में आई थी।
उसने बताया कि बारात में संदीप भी आया हुआ था और लड़की वालों की तरफ से लगाए डीजे पर वह और उसके कुछ साथी नाच रहे थे। उसी दौरान कुछ युवकों से झगड़ा हो गया। उस समय समझौता हो गया। जब वह और उसके साथी खाना खाकर आ रहे थे 7 युवकों ने उन पर लाठी-डंडा व हाॅकी से हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। हमला करने वाले नूंह के गांव देवला निवासी बिजेंद्र, गांव टहरकी निवासी पन्ना लाल, भोले, राजेश, राकेश, जेपी व रवि थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।