विकास ने प्रो बॉक्सिंग की पदार्पण बाउट जीती
भारतीय मुक्केबाज विकास कृष्ण ने पेशेवर सर्किट में जीत से शुरुआत की और न्यूयॉर्क में अमेरिका के स्टीव एंद्रादे को तकनीकी नाकआउट से पराजित किया। एंद्रादे का अनुभव 6 मुकाबलों का है जिसमें उनका रिकार्ड 3-3 का है। यह उनका लगातार चौथी हार थी और इससे पिछली हार उन्हें नवंबर 2017 में मिली थी।
Advertisement
नयी दिल्ली, 19 जनवरी (एजेंसी)
भारतीय मुक्केबाज विकास कृष्ण ने पेशेवर सर्किट में जीत से शुरुआत की और न्यूयॉर्क में अमेरिका के स्टीव एंद्रादे को तकनीकी नाकआउट से पराजित किया। एंद्रादे का अनुभव 6 मुकाबलों का है जिसमें उनका रिकार्ड 3-3 का है। यह उनका लगातार चौथी हार थी और इससे पिछली हार उन्हें नवंबर 2017 में मिली थी। विकास ने महान बॉब अरूम के टॉप रैंक प्रोमोशंस से करार किया है। उन्होंने 6 दौर के सुपर वेल्टरवेट मुकाबले में पदार्पण किया। न्यूयार्क में स्टोन रिजार्ट कैसिनो में हालांकि यह बाउट शुक्रवार रात तक केवल 2 राउंड तक ही चली। विकास ने बाउट के बाद ट्वीट किया, ‘‘मैंने अपनी पदार्पण बाउट जीत ली। आप सभी के समर्थन का शुक्रगुजार हूं।’
Advertisement
Advertisement
×