बॉक्सिंग चैंपियनशिप में ईश का गोल्डन पंच
सूर्य नगर वासी ईश पान्नू ने इंटरनेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है। जर्मनी के सचवेरिन में 15 से 17 दिसंबर तक आयोजित 5वीं इंटरनेशनल स्वैन लांगे मेमोरियल टूर्नामेंट 2017 में ईश ने जूनियर अंडर-17 में अपने दमदार मुक्कों से प्रतिद्वंदियों को एकतरफा मुकाबले में परास्त कर दिया।
Advertisement
हिसार (निस) : सूर्य नगर वासी ईश पान्नू ने इंटरनेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है। जर्मनी के सचवेरिन में 15 से 17 दिसंबर तक आयोजित 5वीं इंटरनेशनल स्वैन लांगे मेमोरियल टूर्नामेंट 2017 में ईश ने जूनियर अंडर-17 में अपने दमदार मुक्कों से प्रतिद्वंदियों को एकतरफा मुकाबले में परास्त कर दिया। कोच अजमेर सिंह ने बताया कि ईश ने 70 किलोग्राम भारवर्ग में क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल एवं फाइनल समेत सभी मुकाबले 5-0 से जीते। ईश ने क्वार्टर फाइनल में उक्रेन, सेमीफाइनल में बेलारूस और फाइनल में जर्मनी के मुक्केबाज को शिकस्त दी।
Advertisement
Advertisement
×