दभोटा के बलदेव, हेमंत का प्रोफेशनल कबड्डी के लिए चयन
प्रोफेशनल कबड्डी के लिए चयनित बलदेव सिंह का फाइल फोटो। -निस
बीबीएन (निस) : नालागढ़ के दभोटा के युवा बलदेव सिंह का प्रोफेशनल कबड्डी में चयन हुआ है। बलदेव सिंह बंगाल वरियर की ओर से अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे। बंगाल वरियर ने उन्हें 12 लाख रुपये में खरीदा है। वहीं इसी गांव के अन्य युवक हेमंत चौहान को तमिल तलाईवास ने 6 लाख रुपये में खरीदा है। अब अकेले दभोटा व राजपुरा से आधा दर्जन खिलाड़ी प्रोफेशनल कबड्डी में नालागढ़ का नाम रोशन करेंगे। चार खिलाड़ी पहले से ही प्रोफेशनल कबड्डी का हिस्सा है। अजय ठाकुर, गुरविंद्र सिंह, शिव ओम तथा अभिनंदन ठाकुर पिछले वर्ष भी प्रोफेशनल कबड्डी का हिस्सा रहे हैं। बिच नेशनल कबड्डी में भारत का कप्तान तथा नेपाल इंटरनेशनल कबड्डी टुर्नामेंट में अपने खेल का लोहा मनवा चुके बलदेव सिंह डिफेंडर के रूप में टीम में खेलते हैं। बलदेव सिंह पिछले 9 सालों से कबड्डी खेल रहे हैं। वर्ष 2013 से लगातार हिमाचल की ओर से सीनियर टीम का हिस्सा रहे हैं। बलदेव सिंह के पिता पुलिस विभाग में कार्यरत हैं। बलदेव का कहना है कि अजय ठाकुर को देख कर ही वह कबड्डी खेलना सीखे हैं।