क्रिकेट की तीनों सेनाओं के कमांडर बने विराट
टेस्ट कप्तान विराट कोहली शुक्रवार को भारत की वनडे और ट्वेंटी-20 टीमों के भी कप्तान नियुक्त कर दिये गये।
3 साल बाद अंतर्राष्ट्रीय वनडे में युवराज की वापसी
टेस्ट कप्तान विराट कोहली शुक्रवार को भारत की वनडे और ट्वेंटी-20 टीमों के भी कप्तान नियुक्त कर दिये गये। वह इंग्लैंड के खिलाफ 15 जनवरी से शुरू होने वाली वनडे और टी-20 टीमों के कप्तान की भी जिम्मेदारी संभालेंगे। आलराउंडर युवराज सिंह की एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी हो गयी है। युवी को वनडे और टी-20 दोनों प्रारूपों की टीम में शामिल किया गया है। विराट इससे पहले 17 वनडे मैचों में भारत की कप्तानी कर चुके हैं, लेकिन यह कप्तानी उन्होंने ऐसे समय की थी जब धोनी को विश्राम दिया गया था। राष्ट्रीय चयनकर्ता प्रमुख एमएसके प्रसाद ने चयन समिति की बैठक के बाद दोनों टीमों की घोषणा की। दोनों टीमों में विकेटकीपर बल्लेबाज महेन्द्र सिंह धोनी को शामिल किया गया है।
क्रिकेट की तीनों सेनाओं के कमांडर बने विराट
मुंबई, 6 जनवरी (एजेंसियां)
देश के सबसे सफल कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के सीमित ओवरों की कप्तानी छोड़ने के बाद अब वह इंगलैंड सीरीज में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में विराट की कप्तानी में खेलेंगे। सीमित ओवरों की कप्तानी छोड़ते समय कहा था कि वह एक खिलाड़ी के तौर पर खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। चयन समति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा, ‘हमने एक सर्वश्रेष्ठ टीम चुनी है जो हमें सर्वश्रेष्ठ परिणाम दे सकती है।’ युवराज की वापसी पर प्रसाद ने कहा कि इस आलराउंडर ने घरेलू सत्र में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और उनके इस प्रदर्शन की सराहना होनी चाहिए।
मुंबई में शुक्रवार को संवाददाताओं को संबोधित करते बीसीसीआई चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद। -प्रेट्र
युवराज ने 2013 में खेला था आखिरी बार वनडे
दिसंबर के शुरू में विवाह बंधन में बंधने वाले युवराज ने अपना आखिरी वनडे 11 दिसंबर 2013 को और आखिरी ट्वेंटी-20 मैच 27 मार्च 2016 को खेला था। युवराज ने इस रणजी सत्र में मध्यप्रदेश के खिलाफ 177 और 76, बडौदा के खिलाफ 260 और उत्तर प्रदेश के खिलाफ 85 रन जैसी पारियां खेली थीं। 35 वर्षीय युवराज की इस तरह भारतीय वनडे टीम में 3 साल बाद जाकर वापसी हो गयी। युवराज ने 293 वनडे में 8329 रन और 55 ट्वेंटी-20 में 1134 रन बनाये हैं।
असमंजस की स्थिति में चयन समिति की बैठक में विलंब
वनडे और ट्वेंटी-20 टीमों को चुनने के लिये बैठक में करीब 3 घंटे से शुरू हो सकी। सुप्रीम कोर्ट के 2 जनवरी के आदेश के बाद प्रोटोकाल को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। इस आदेश के बाद बीसीसीआई के अधिकतर शीर्ष पदाधिकारी उसके पास नहीं थे। बैठक को दोपहर 12.30 बजे शुरू होनी थी, लेकिन यह 3.15 पर जाकर शुरू हो सकी। टीमों के चयन के लिये अब तक यही प्रक्रिया थी कि बीसीसीआई सचिव चयन बैठक बुलाते थे, लेकिन सचिव अजय शिर्के को सुप्रीम कोर्ट ने बर्खास्त कर दिया था। संयुक्त सचिव अमिताभ चौधरी ने शुक्रवार को बीसीसीआई के सीईओ राहुल जौहरी से बैठक को शाम तक विलंबित करने के लिए कहा, ताकि वह मुंबई में चयन स्थल तक पहुंच सकें। इस बारे में स्थिति को स्पष्ट करने के लिए जौहरी ने लोढा समिति के सचिव गोपाल शंकरनारायणन से पूछा। उन्होंने जवाब दिया कि चौधरी लोढा समिति की सिफारिशों के तहत अब पदाधिकारी नहीं रह गये हैं और बैठक निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होनी चाहिए। शंकरनारायणन ने दोपहर 2.08 मिनट में जौहरी को भेजे ईमेल में चौधरी के अयोग्य होने की बात कही। चौधरी न तो बीसीसीआई और न ही राज्य संघ के पदाधिकारी रह गये हैं। इसलिये उनके पास बीसीसीआई में हस्तक्षेप करने का कोई अधिकार नहीं है। सीईओ ने अपना ईमेल लोढा समिति को दोपहर 1.33 मिनट पर भेजा था, जबकि चौधरी ने इससे पहले चयन बैठक को विलंब से कराने का आग्रह किया था। लोढा समिति ने चौधरी को ही सिरे से खारिज कर दिया, जिसके बाद बैठक विलंब से शुरू हुई और दोनों टीमों की घोषणा की गयी।
वनडे और टी-20 का शेड्यूल इंग्लैंड के खिलाफ पहला वनडे 15 जनवरी को पुणे में, दूसरा 19 जनवरी को कटक में और तीसरा 22 जनवरी को कोलकाता में होगा। पहला टी-20 26 जनवरी को कानपुर में, दूसरा 29 जनवरी को नागपुर में और तीसरा एक फरवरी को बेंगलुरु में खेला जायेगा।
एक मैच के दौरान विराट कोहली से बातचीत करते महेंद्र सिंह धोनी। (फाइल फोटो)
आप हमेशा मेरे कप्तान रहोगे, कोहली ने धोनी के बारे में कहा
तीनों प्रारूपों में भारतीय क्रिकेट टीम की कमान संभालने जा रहे विराट कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए उन्हें प्रेरणादायी कप्तान बताया और कहा कि वह हमेशा उनके कप्तान रहेंगे। कोहली ने ट्विटर पर लिखा, ‘हमेशा एक ऐसा कप्तान रहने के लिये धन्यवाद जैसा कि युवा खिलाड़ी चाहते हैं। आप हमेशा मेरे कप्तान रहेंगे धोनी भाई।’ विराट ने 2008 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया और तभी से वह धोनी की ही कप्तानी में वनडे क्रिकेट खेलता आया है। दुनिया भर के क्रिकेटरों ने भारतीय क्रिकेट में धोनी के योगदान की सराहना की है, जिनमें माइकल क्लार्क, माइकल वान, शाहिद अफरीदी और जहीर अब्बास शामिल हैं।
अभ्यास मैच में कप्तानी करेंगे धोनी
महेंद्र सिंह धोनी, आशीष नेहरा और अजिंक्य रहाणे इंग्लैंड के खिलाफ सीसीआई में अगले हफ्ते होने वाले 2 अभ्यास मैचों में भारत ‘ए’ टीम के जरिये जरुरी मैच अभ्यास हासिल करेंगे। इनमें से एक मैच में धोनी और दूसरे में रहाणे कप्तान होंगे। धोनी पिछले 2 महीनों से किसी प्रतिस्पर्धी मैच में नहीं खेले हैं, वह 10 जनवरी को शुरुआती अभ्यास मैच में भारत ए टीम की अगुवाई करेंगे, जबकि चोट के बाद वापसी करने वाले रहाणे 12 जनवरी को दूसरा अभ्यास मैच में कप्तान होंगे। अभ्यास मैचों के लिये चुनी गयी टीमों में नये चेहरे और उन अनुभवी खिलाड़ी को जगह मिली है जो चोटों के बाद या काफी समय बाद वापसी कर रहे हैं।
अभ्यास टीम : शिखर धवन, मनदीप सिंह, अम्बाती रायुडू, युवराज सिंह, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चाहल, आशीष नेहरा, मोहित शर्मा और एस कौल।
वनडे टीम
विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, शिखर धवन, महेन्द्र सिंह धोनी, मनीष पांडे, केदार जाधव, युवराज सिंह, अजिंक्य रहाणे, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, रवींन्द्र जडेजा, अमित मिश्रा, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव।
ट्वेंटी-20 टीम
विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, मनदीप सिंह, महेन्द्र सिंह धोनी, मनीष पांडे, सुरेश रैना, युवराज सिंह, रिषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, रवींन्द्र जडेजा, युजवेन्द्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और आशीष नेहरा।
मंदीप सिंह
पंजाब के मनदीप, दिल्ली के रिषभ टी-20 में
युवा विकेटकीपर बल्लेबाज दिल्ली के रिषभ पंत का ट्वंटी-20 टीम में शामिल किया गया है। 19 वर्षीय रिषभ पंत ने इस रणजी सत्र में अपने धमाकेदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने इस सत्र में असम के खिलाफ 40, महाराष्ट्र के खिलाफ 308, असम के खिलाफ 117 और राजस्थान के खिलाफ 75 रन की बेहतरीन पारियां खेलीं। उन्होंने अपने 308 रन मात्र 326 गेंदों में 42 चौकों और 9 छक्कों की मदद से बनाये थे। रिषभ ने 10 प्रथम श्रेणी मैचों में 1080 रन बनाने के अलावा विकेट के पीछे 31 शिकार भी किये हैं। इस दौरान रिषभ ने 114 चौके और 53 छक्के भी मारे। अजिंक्य रहाणे को ट्वेंटी-20 टीम में शामिल नहीं किया गया। दोनों टीमों में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन शामिल हैं, जो हाल में चोट के कारण तमिलनाडु के रणजी मैच का हिस्सा नहीं बन पाये थे। पंजाब के मनदीप सिंह को टी-20 में जगह दी गयी है।
बीसीसीआई ने जारी किया धोनी को समर्पित वीडियो : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हाल ही में सीमित ओवरों की कप्तानी छोड़ने वाले करिश्माई महेन्द्र सिंह धोनी को समर्पित करते हुए शुक्रवार को एक वीडियो जारी किया, जिसमें धोनी के करिश्माई नेतृत्व की कई झलकें दिखाई गयी हैं।
वीडियो में मिस्टर कूल धोनी के मैदान पर लिये गये बहुत से साहसिक निर्णय समेत खेल के कुछ अविस्मरणीय पलों को दिखाया गया है। 2 मिनट 58 सेकेंड के इस वीडियो में धोनी के कई यादगार लम्हों के बीच श्रीलंका के खिलाफ 2011 में वनडे विश्वकप फाइनल में लगाये गये गगनचुंबी छक्के को दिखाया गया है। भारत ने श्रीलंका को हराकर बहुप्रतीक्षित वनडे विश्वकप पर कब्जा किया था।
रिषभ पंत
वीडियो में धोनी के मैदान पर दिखाये गये संयम भरे निर्णय के अलावा बहुत से गौरवशाली क्षणों को, उनकी विकेट के पीछे मुश्तैदी , खिलाड़ियों को हमेशा प्रेरित करते रहना और इस तरह की अनेक बातों को दिखाया गया है।
नये वर्ष की शुरुआत में ही धोनी ने अपने प्रशंसकों को चौंकाते हुए अचानक ही वनडे और ट्वेंटी-20 की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया। हालांकि वह क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे। 35 वर्षीय धोनी के नेतृत्व में भारत ने ट्वंटी-20 विश्वकप, वनडे विश्वकप, आईसीसी चैंपियंस ट्राफी जीतने के अलावा 2009 में नंबर वन टेस्ट टीम बनी थी।


