4 साल बेमिसाल : भाजपा की साहा रैली आज
साहा में शनिवार को भाजपा की होने वाली रैली के स्थल का जायजा लेती विधायक सारवान।-निस
अंबाला, 10 नवम्बर (निस)
विधायक संतोष चौहान सारवान ने आज 11 नवम्बर को साहा अनाज मंडी में 4 साल बेमिसाल के तहत प्रस्तावित रैली को लेकर आज आयोजन स्थल का दौरा कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, मंडी की साफ-सफाई की व्यवस्था, कार्यकर्ताओं के बैठने के स्थान के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ प्रदेश भाजपा महामंत्री एडवोकेट वेद प्रकाश, अम्बाला भाजपा जिला प्रभारी घुम्मन सिंह किरमच, जिला अध्यक्ष जगमोहन लाल कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, जिला परिषद चेयरमैन सुरेन्द्र सिंह राणा, साहा मंडल प्रधान रमन वासन मौजूद रहे। संतोष चौहान सारवान ने इस मौके पर कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए रैली के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए उनकी ड्यूटियां भी लगाई। उन्होने बताया कि 11 नवम्बर को प्रात: 10 बजे साहा अनाज मंडी में भाजपा सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर मुलाना विधानसभा क्षेत्र के तहत एक विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा जिसमें भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।