सुल्तान के खिलाफ कार्रवाई हुई तो चुप नहीं बैठेंगे : बिनैन खाप
नरवाना के गांव सच्चाखेड़ा में रविवार को बिनैन खाप की बैठक में पहुंचे प्रतिनिधि अपनी बात रखते हुए। -अस
नरवाना, 21 जून (अस)
मार्केट कमेटी सचिव सुल्तान सिंह से मारपीट मामले में भाजपा नेता सोनाली फौगाट को गिरफ्तार किए जाने के बाद बेशक बिनैन खाप ने अपना धरना वापस ले लिया था, लेकिन खाप ने रविवार को नए सिरे से बैठक कर दबाव बनाने की कोिशश की। मामले की समीक्षा के लिए बिनैन खाप ने गांव सच्चाखेड़ा में बैठक की और आशंका जाहिर की कि सरकार के दबाव में प्रशासन मार्केट कमेटी सचिव सुल्तान सिंह के खिलाफ कार्रवाई कर सकता है।
बैठक की अध्यक्षता खाप के उपप्रधान भगतराम नैन ने की। कालवन तपा के प्रधान फकीरचंद ने कहा कि सरकार अगर झूठे केस में सचिव को फंसाने का प्रयास करेगी तो खाप चुप नहीं बैठेगी तथा आंदोलन की राह अपनाएगी। उन्होंने कहा कि खाप का इतिहास रहा है कि उसने हमेशा अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ी है और उसे जीत कर भी दिखाया है। खाप नेता ने कहा कि कमेटी सचिव सुल्तान सिंह पर दर्ज सभी केस वापस होने के बाद ही यह मामला शांत होगा। बैठक में खाप प्रतिनिधियों ने कहा कि सोनाली फौगाट की गिरफ्तारी होने के बाद बिनैन खाप ने 22 जून से होने वाला आंदोलन स्थगित कर दिया है। खाप के प्रवक्ता रघुबीर सिंह ने कहा कि उनकी मांग थी कि सचिव सुल्तान सिंह से मारपीट की आरोपी सोनाली फौगाट को गिरफ्तार किया जाए। इस अवधि में सोनाली को गिरफ्तार कर लिया गया। लेकिन अब सरकार को चेतावनी देते हैं कि खाप के किसी भी कर्मचारी, अधिकारी से अन्याय हुअा तो बिनैन खाप संघर्ष से पीछे नहीं हटेगी। पंचायत में ईश्वर नैन, सत्यवान नैन व अन्य मौजूद रहे।