सदस्यता बहाली की मांग को लेकर अग्रवाल समाज में रोष
कुरुक्षेत्र, 18 अगस्त (हप्र)
थानेसर में रविवार को अग्रवाल धर्मशाला में संबोधित करते मुख्य वक्ता केवल कृष्ण गोयल। -हप्र
समस्त अग्रवाल समाज कुरुक्षेत्र द्वारा रविवार को मोती चौक थानेसर स्थित अग्रवाल धर्मशाला में श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत कुरुक्षेत्र के प्रधान के विरुद्ध रोष प्रदर्शन किया गया। जानकारी देते हुए राजेश इंटरनेशनल और प्रदीप सिंगला ने बताया कि खेमचंद सिंगला की अध्यक्षता में हुए इस शांतिपूर्वक रोष प्रदर्शन में वर्तमान प्रधान चंद्रभान गुप्ता के विरुद्ध समाज के लोगों ने खुलकर रोष व्यक्त किया।
मुख्य वक्ता केवल कृष्ण गोयल ने कहा कि वर्तमान प्रधान ने निर्वाचित होने से पूर्व अग्रवाल समाज की सभा बुलाकर समाज से वादा किया था कि उनके प्रधान बनते ही अग्रवाल समाज के सभी सदस्यों को श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत का सदस्य बनाया जाएगा व अगला चुनाव भी इन्हीं सदस्यों के माध्यम से होगा परंतु अब निजी स्वार्थ के चलते प्रधान व अन्य कुछ पदाधिकारियों द्वारा एक वर्ष से भी अधिक समय बीत जाने के बावजूद किसी भी तरह की अग्रवाल समाज की सदस्यता बहाली शुरू नहीं की गयी है। इस कारण अग्रवाल समाज में गहरा रोष है। आज की इस रोष सभा से पूर्व भी वर्तमान प्रधान से समाज के मौजिज लोगों ने कई बार सदस्यता बहाली को लेकर बातचीत की, लेकिन प्रधान ने कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की। प्रधान के इस रूखे रवैये के चलते आज अग्रवाल समाज को रोष प्रकट करना पड़ा। इस जनसभा में निर्णय लिया गया कि वर्तमान प्रधान चंद्रभान गुप्ता को अंतिम बार ज्ञापन देकर सदस्यता बहाली की अपील की जाएगी और उसके बाद अगली रणनीति तैयार होगी। इस रोष प्रदर्शन में श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत के 6 सदस्यों केवल कृष्ण गोयल सहित रामेश्वरदास जिंदल, शशिकांत जैन, अशोक कुमार गोयल, चेलाराम मित्तल सहित समाज के सैकड़ों लोग शामिल रहे।