Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

‘श्री गुरुनानक देव एप’ लांच करेगा हरियाणा

चंडीगढ़, 8 जनवरी (ट्रिन्यू) हरियाणा में गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर प्रदेश के सभी जिलों में मोबाइल ‘लाइट एंड साउंड’ शो के माध्यम से गुरु नानक देव की शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाया जायेगा। प्रदेश सरकार द्वारा एक ‘एप’ बनाई जाएगी, जिसमें गुरु नानक देव के बारे में विस्तृत जानकारी […]
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

चंडीगढ़, 8 जनवरी (ट्रिन्यू)
हरियाणा में गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर प्रदेश के सभी जिलों में मोबाइल ‘लाइट एंड साउंड’ शो के माध्यम से गुरु नानक देव की शिक्षाओं को जन-जन तक पहुंचाया जायेगा। प्रदेश सरकार द्वारा एक ‘एप’ बनाई जाएगी, जिसमें गुरु नानक देव के बारे में विस्तृत जानकारी मिलेगी। बैठक में केंद्र सरकार से गुरुद्वारा दरबार साहिब करतारपुर के दर्शन करने के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए सुविधा उपलब्ध करवाने पर भी समीक्षा की गई। मुख्य सचिव डी.एस. ढेसी की अध्यक्षता में आज यहां गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व को मनाने के लिए गठित की गई कार्य समिति की समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी गई। बैठक में बताया गया कि गुरु नानक देव के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर पूरे प्रदेश में एक जन जागरण यात्रा निकाली जाएगी जो उन स्थानों से होकर गुजरेगी जिन-जिन स्थानों पर गुरु नानक देव ने चरण रखे थे।
इसके अलावा, प्रदेश में पानी की समुचित मात्रा में उपलब्धता वाली किसी लेक पर ‘गगन में थाल आरती’ का आयोजन शुरू किया जाएगा।
बैठक में श्री गुरु नानक देव जी की 100 कहावतों का संकलन करवाने, प्राईमरी स्कूलों में पंजाबी भाषा को शामिल करने, प्रत्येक गांव में 550 पौधारोपण करने, स्वच्छता अभियान चलाये जाने, जिन स्थानों में पर गुरु नानक देव जी ने चरण रखे,उन स्थानों के विवरण पर पुस्तिका तैयार करने के, गुरू नानक देव जी के जीवन पर पे्ररणा दायक फिल्म बनाने व सुखमनी साहिब व जपजी साहिब के गुटखे को हिन्दी में ट्रांसलेट करवा कर वितरित करने के अलावा प्रदेश में किसी इमारत को श्री गुरु नानक देव जी के नाम पर करने के प्रस्ताव पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर असंध के विधायक बख्शीश सिंह विर्क, शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी.के. दास, कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रीमती धीरा खंडेलवाल, लोक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आलोक निगम, सूचना जन संपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक समीर पाल सरो के अलावा कार्यकारी समीति के अधिकारी उपस्थित थे।

 

Advertisement

Advertisement
×