बिना बिल दिए ही मांग रहे रिइंबर्समेट
अंबाला (हप्र) : यूनियन की आड़ लेकर और बार-बार ज्ञापन देकर 134 ए के तहत रिइंबर्समेंट का भुगतान मांग रहे जिला के प्राइवेट स्कूलों ने मौलिक शिक्षा विभाग को अपने वह बिल ही नहीं सौंपे, जिनके आधार पर सरकार की ओर से उन्हें संबंधित छात्रों के लिए प्रतिपूर्ति की जानी है। जानकारी के अनुसार जिला अंबाला के प्राइवेट स्कूलों के लिए 134 ए की प्रतिपूर्ति के लिए पिछले 3 साल के लिए करीब 60 करोड़ का बजट भी मंजूर हो चुका है। मौलिक शिक्षा विभाग बार-बार प्राइवेट स्कूलों से संबंधित प्रतिपूर्ति के लिए बिल मांग रहा है लेकिन वह बिल इन प्राइवेट स्कूलों ने आज तक नहीं दिए। मजेदार बात को यह है कि यूनियन ने आज तक दूसरी से लेकर 12वीं तक की कक्षा में 134 ए के तहत पढ़ने वाले बच्चों की फीस की प्रतिपूर्ति की ही मांग की है जबकि हकीकत यह है कि सरकार ने आज तक नौवीं से 12वीं तक के ऐसे बच्चों के लिए किसी प्रतिपूर्ति देने का वादा कभी किया ही नहीं।