‘बजट में वकीलों के लिए हो 5 हजार करोड़ का प्रावधान’
अंबाला शहर, 11 फरवरी (हप्र)
बजट में अन्य सुविधाओं के साथ-साथ वकीलों ने 5 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किए जाने की मांग की है। इसके लिए प्रधानमंत्री के नाम नगराधीश को एक ज्ञापन सौंपा गया है। आज जिला बार एसोसिएशन के प्रधान उमरीष गांधी की अध्यक्षता में वकीलों का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त कार्यालय पहुंचा। इसमें मुख्य रूप से उपप्रधान सुधीर सहगल, सचिव राज महक राणा, सहसचिव अनुराग शर्मा, कोषाध्यक्ष अकुंश गुप्ताा, कार्यकारिणी सदस्य पूजा आदि शामिल रहे। इस प्रतिनिधिमंडल ने नगराधीश सुशील कुमार से मुलाकात कर उन्हें प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा जिसमें मांग की गई कि बार एसोसिएशनों के लिए देशभर में चैंबर होने चाहिये। इमारतें, लाइब्रेरी, इंटरनेट की सुविधा होनी चाहिये। बजट में वकीलों के लिये 5 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान होना चाहिये।
वकीलों के लिये बीमा और प्रैक्टिस के दौरान 5 साल तक 10 हजार रूपये महीना फंड दिया जाये। बीमारी के कारण अचानक मृत्यु हो जाये या प्रैक्टिस ना कर पाये तो उसकी वित्तीय मदद की जाये।