कांग्रेस की चौथी पीढ़ी के पप्पू को कुछ नहीं पता : खट्टर
अंबाला शहर में शुक्रवार को रोड शो करते सीएम खट्टर। -प्रदीप मैनी
अंबाला शहर, 19 अप्रैल (हप्र)
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि कांग्रेस सहित पूरे विपक्ष को हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी नहीं मिल रहे। उन्होंने कहा कि उनकी राजनीतिक जमीन खिसक चुकी है, इसलिए गठबंधन की आस लगाए बैठे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जिन सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है, वह भी मजबूरी में मैदान में उतर रहे हैं। उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि जब तक वे उम्मीदवार घोषित नही करेंगे तब तक खेल में मजा नहीं आएगा।
मुख्यमंत्री शुक्रवार को भाजपा प्रत्याशी रतन लाल कटारिया का नामांकन दाखिल करवाने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। साध्वी प्रज्ञा मामले को वे टाल गए। अशोक तंवर के बयान पर मुख्यमंत्री ने कहा कि न नौ मन तेल होगा, न राधा नाचेगी। हरियाणा में आप और जजपा के गठबंधन पर उन्होंने चुटकी ली और कहा गठबंधन वही करता है, जिसके नीचे से जमीन निकल गयी हो। उन्होंने बताया कि आज हरियाणा के 5 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किये हैं, जबकि 3 प्रत्याशी 20 को करेंगे। इसके बाद चुनाव प्रचार तेज होगा। उन्होंने बताया एक मई से प्रधानमंत्री व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सहित केंद्रीय नेतृत्व हरियाणा में प्रचार करेगा।
इससे पहले जनसभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता ने तय कर लिया है कि नरेंद्र मोदी को ही दोबारा पीएम बनाना है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हरियाणा मे ईमानदारी से 18 हजार नौकरियां दी हैं। उन्होंने कहा कि रतन लाल कटारिया भाजपा के 40 साल पूराने कार्यकर्ता हैं। इन्हें चुनाव में भारी मतों से जिताना है। मुख्यमंत्री ने लोगों से कहा कि कांग्रेस का जो भी प्रत्याशी उनके पास वोट मांगने आए उससे यह पूछें कि कांग्रेस ने 70 साल में क्या किया है। कांग्रेस की चौथी पीढ़ी का एक पप्पू आ गए हैं, जो कभी 72 हजार रुपये महीना कहते हैं तो कभी 72 हजार रुपये साल के कहते है। उन्हें यह भी नहीं पता कि वह कब और कैसे यह पैसा देंगे, जबकि भाजपा ने आयुष्मान योजना लागू की है जिसके तहत गरीब व्यक्ति का 5 लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्र की तर्ज पर प्रदेश सरकार भी किसानों को 6 हजार रुपये प्रति वर्ष सम्मान पेंशन देगी। जनसभा में शिअद के प्रदेशाध्यक्ष शरणजीत सिंह सोथा, जगदीश चोपड़ा, संजय शर्मा, जगमोहन लाल कुमार, अनुभव अग्रवाल मौजूद रहे।