कंपनियों के खिलाफ सड़क पर उतरे दवा प्रतिनिधि
करनाल, 2 अगस्त (हप्र)
करनाल में शुक्रवार को प्रदर्शन के दौरान मीडिया से वार्ता करते दवा प्रतिनिधि संघ के पदाधिकारी। -हप्र
दवा कंपनियों द्वारा प्रतिनिधियों का शोषण किए जाने से आहत हरियाणा दवा प्रतिनिधि संघ ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान दवा प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए जिला प्रधान गुरु प्रसाद ने कहा कि लगभग सभी दवा कंपनियां प्रतिनिधियों का जमकर शोषण कर रही है। इस शोषण के खिलाफ आवाज उठाने के लिए दवा प्रतिनिधि संघ का गठन किया गया था।
उन्होंने कहा कि दवा कंपनियों के मालिक अपनी पॉवर का गलत इस्तेमाल करते हैं। प्रशासन के साथ मिलीभगत करके दवा प्रतिनिधियों को धमकाया जाता है। झूठे केस तक दर्ज करवाए दिए जाते हैं। ऐसे में कई दवा प्रतिनिधि दबाव में आकर आत्महत्या तक कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि पिछले एक साल में लगभग नौ दवा प्रतिनिधियों की मौत हो चुकी है।
गुरु प्रसाद ने कहा कि दवा प्रतिनिधि संघ मांग करता है कि सरकार इन मामलों में हस्तक्षेप करे और दवा कंपनियों की तानाशाही पर रोक लगाए। इस अवसर पर प्रवेश गाबा, महासचिव संजीत मिश्रा, आदित्य रावत, उमेश नंदा, हरदीप वालिया, संदीप वर्मा, विनोद, जयप्रकाश, विनीत, प्रदीप व प्रतीक सहित बड़ी संख्या में दवा प्रतिनिधि मौजूद रहे।
वर्कमैन का दर्जा दें
गुरु प्रसाद ने कहा कि हरियाणा दवा प्रतिनिधि संघ की मांग है कि दवा प्रतिनिधियों को वर्कमैन का दर्जा दिया जाए। काम करने के लिए आठ घंटे का समय निर्धारित किया जाए। अन्य राज्यों की तरह हरियाणा में भी दवा प्रतिनिधियों को न्यूनतम वेतन दिया जाए। अगर सरकार ये मांगें जल्द नहीं लागू करती तो दवा प्रतिनिधि बड़ा आंदोलन करेंगे। सरकार इस दिशा में ठोस कदम उठाए तो सभी विवाद खत्म हो सकते हैं।