ईंटों से लदी ट्राली से टकरायी स्कूल बस
घरौंडा, 23 अप्रैल (निस)
नेशनल हाईवे पर शनि मंदिर के पास एक निजी स्कूल बस ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गयी। हादसे में ट्रैक्टर-ट्राली हाईवे के बीचों-बीच पलट गई और बस ट्रैक्टर-ट्राली के ऊपर जा चढ़ी। बस में सवार 3 छात्र बुरी तरह से सहम गए और उनको मामूली चोटें आई। हादसे में ट्रैक्टर चालक व उसकी पत्नी व एक अन्य श्रमिक घायल हो गए जबकि बस के कंडक्टर को गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद हाईवे पर जाम की स्थिति पैदा हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया और दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की सहायता से साइड में करवाकर रास्ता बहाल किया। मंगलवार को दी सेंचुरी स्कूल की बस छात्रों को छोड़कर हाईवे से घरौंडा की तरफ आ रही थी। कोहंड स्थित शनि मंदिर के नजदीक बस के आगे ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली चल रही थी।
ट्रैक्टर चालक ने हाईवे से सर्विस लेन पर उतरने के लिए ट्रैक्टर धीमा किया तो पीछे से तेज रफ्तार से आ रही बस ने ट्रैक्टर-ट्राली को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्राली हाईवे के बीच में ही पलट गई। और बस ट्राली के ऊपर चढ़ गई। बस की टक्कर से ट्राली की ईंटें हाईवे पर बिखर गई। हादसे में ट्रैक्टर चालक राम सुंदर, उसकी पत्नी बिंदा देवी व श्रमिक दीपक घायल हो गए जबकि बस स्कूल बस में सवार दूसरी कक्षा की छात्रा नीतिका, नौंवी के छात्र तरूण व सातवीं कक्षा के छात्र अनुज को मामूली चोटें आई और कंडक्टर सतपाल गंभीर रूप से घायल हो गया।