अम्बाला में फिर मिले 10 संक्रमित
अम्बाला शहर, 4 जुलाई (हप्र)
सेक्टर-7 निवासी कपड़ा व्यवसायी के संक्रमित पाए जाने के बाद कोरोना ने चेन बना ली है। आज भी उससे संपर्क के 5 अन्य लोग कोरोना पाॅजिटिव पाए गए जबकि अन्य संपर्कों की जांच की जा रही है। आज कुल मिलाकर जिला में 10 नये कोरोना मरीज रिपोर्ट किए गए जबकि 4 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज भी कर दिया गया है। आज जिले मेे 329 सैंपल लिए गए जिसके बाद कुल सैंपलों की संख्या 17000 से ऊपर हो गई है। अब जिले में प्रति दस लाख की जनसंख्या पर 13884 सैंपल लिए गए हैं जिले की रिकवरी रेट 87.99 प्रतिशत तथा मृत्यु दर 0.94 प्रतिशत है। आज जिले में 10 पॉजिटिव केस और आने के बाद कुल मरीजों की संख्या 358 हो गई है लेकिन एक्टिव मरीज मात्र 40 हैं। अब तक 3 मरीजों की मृत्यु हुई है। सिविल सर्जन डॉ. कुलदीप सिंह के अनुसार आज सामने आए मरीजों में 31 वर्षीय युवती कलाल माजरी, 31 वर्षीय युवती बलदेव नगर, 36 वर्षीय महिला हरी मंदिर, 35 वर्षीय पुरुष कैथ माजरी और 16 वर्षीय युवती गीता नगरी अंबाला सिटी के रहने वाले है। ये सभी मरीज पहले से आए एक पॉजिटिव मरीज के संपर्क है। अभी तक कपड़ा व्यापारी के संपर्क के 20 लोक संक्रमित पाए जा चुके हैं।
इसके अलावा रेलवे कालोनी का रहने वाला 29 वर्षीय युवक नोएडा ट्रैवल हिस्ट्री, कश्मीर ट्रेवल हिस्ट्री रखने वाला 38 वर्षीय पुरुष नारायणगढ़ से संक्रमित पाया गया है। पुलिस विभाग में कांस्टेबल और पुलिस लाइन अंबाला शहर की निवासी 31 वर्षीय युवती संक्रमित पाई गई है। वह किसी मुजरिम को लेकर दिल्ली गई थी। इसके अलावा रविदार माजरी की रहने वाली 44 वर्षीय महिला, दिल्ली से आई मिशन अस्पताल में रहने वाली और जीएमएन कॉलेज की 19 वर्षीय छात्रा कोरोना पाजिटिव पाई गई हैं।
सिविल सर्जन ने बताया कि आज जिले में 10 मोबाइल टीमों ने 480 व्यक्तियों का चैकअप किया गया। अंबाला कैंट मे आज 17 और अंबाला सिटी में 6 व्यक्तियों के सैंपल रेलवे स्टेशन पर उतरते समय ही लिए गए।
इसके अलावा आज इंफ्लूजा लाइक इलनेस के लक्षण वाले 19 मरीजों के सैंपल लिए गए। जिला के सभी 109 कंटेनमेंट जोन में सर्वे करके 19416 लोगों को स्क्रीन किया एवं 13 लोगों के सैंपल लिये।