अनुबंधित आईटीआई अनुदेशकों पर छंटनी की तलवार
चंडीगढ़, 6 जनवरी (ट्रिन्यू)
कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आईटीआई अनुदेशकों के 2388 पदों की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी होने से पहले अनुबंध पर लगे 1274 अनुदेशकों पर छंटनी की तलवार लटक गई है। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ और पहले से कार्यरत अनुदेशकों की छंटनी करने के लिए सभी रिक्त पदों के लिए विज्ञापन जारी करने की घोर निंदा की है। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के महासचिव सुभाष लांबा ने सरकार से 2388 पदों के लिए भर्ती के लिए जारी विज्ञापन को वापस लेने की मांग की। उन्होंने मांग की कि सरकार 1274 पदों को भरा मानकर बाकी 1114 पदों को भरने के लिए विज्ञापन जारी करे। उन्होंने बताया कि आईटीआई में 1274 अनुदेशक पिछले 7-8 वर्षों से सभी औपचारिकताएं एवं भर्ती प्रक्रिया के मापदंड पूरे करने के बाद लगे थे। सरकार ने इन्हें समान काम के लिए समान वेतनमान दिया हुआ है। अब इनके पदों को रिक्त मानते हुए इन पदों पर नयी भर्ती के विज्ञापन जारी होने से इनका भविष्य अधर में लटक गया है।
लांबा ने कहा कि अगर सरकार ने विज्ञापन को वापस नहीं लिया तो कर्मचारी आंदोलन करने को मजबूर होंगे। आईटीआई अनुबंधित अनुदेशक संघ हरियाणा के प्रधान सतीश न्योल ने कहा कि किसी भी कर्मचारी द्वारा टेस्ट पास करके किसी भी विभाग में चयनित होने के 6 वर्ष बाद दोबारा वही टेस्ट पास करके चयनित होना मुश्किल हो जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार सबकी अनदेखी कर इन पदों पर दोबारा भर्ती करने पर अड़ी है।