Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

अंबाला सहित 18 स्टेशनों का 28 से निरीक्षण शुरू करेगी रेलवे की टीम

अंबाला शहर (हप्र) : रेल यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं का आंकलन करने के लिए रेल मंत्रालय की यात्री सुविधा समिति (पीएसी) के पदाधिकारियों की टीम 5 दिन तक चार मंडलों के पंचकूला,युमनानागर, अंबाला, दिल्ली, चंडीगढ, जयपुर सहित हरियाणा के डेढ़ दर्जन से ज्यादा शहरों के रेलवे स्टेशन, ट्रेनों में यात्रियों के लिए प्रदत सुविधाओं […]
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

अंबाला शहर (हप्र) : रेल यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं का आंकलन करने के लिए रेल मंत्रालय की यात्री सुविधा समिति (पीएसी) के पदाधिकारियों की टीम 5 दिन तक चार मंडलों के पंचकूला,युमनानागर, अंबाला, दिल्ली, चंडीगढ, जयपुर सहित हरियाणा के डेढ़ दर्जन से ज्यादा शहरों के रेलवे स्टेशन, ट्रेनों में यात्रियों के लिए प्रदत सुविधाओं का निरीक्षण करेगी। यह टीम दिल्ली व जयपुर के डीआरएम के साथ-साथ दोनों रेलवे मुख्यालयों पर जीएम (महाप्रबंधक) से मुलाकात करके यात्रियों से प्राप्त शिकायतों के यथाशीघ्र समाधान बारे चर्चा करेगी।
पीएसी टीम द्वारा हरियाणा के ही अधिकांश रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण करना, कहीं ना कहीं प्रदेश में आगामी अक्तूबर माह में होने वाले विधानसभा चुनावों से भी जोडकर देखा जा रहा है चूंकि इस अनुभवी टीम में हरियाणा भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता वीर कुमार यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। यादव की माने तो प्रधानमंत्री और रेल मंत्री के सपने कि ज्यादा सुविधाओं के साथ यात्रा सुगम सुनिश्चितकरने के लिए इस टीम का गठन किया गया है। यह टीम स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधाओं को जांचने का काम करेगी। इस टीम में वीर कुमार यादव, दयालदास सोढी और हिमादरी बल शामिल हैं। 28 जुलाई से 3 अगस्त तक यह टीम दिल्ली, जयपुर, अंबाला और बीकानेर डिवीजनों के अंतर्गत आने वाले 18 स्टेशन परिसरों में यात्रियों को दी जाने वाली तमाम सुविधाओं का निरीक्षण करेगी। इसके साथ ही मौके पर ही दैनिक यात्रियों, सामाजिक संगठनों से बातचीत करके उनकी समस्याओं का 5 दिन में समाधान करेंगी। पीएसी की टीम के साथ संबंधित मंडल केएडीआरएम ए वरिष्ठ डीसीएम एवं अन्य उच्चाधिकारि भी साथ रहेंगे। 
अंबाला, चंडीगढ, जयपुर सहित 18 रेलवे स्टेशनों का होगा निरीक्षण 
शैडूयल के मुताबिक यात्री सुविधा समिति की टीम 28 जुलाई की सुबह अधिकारियों के साथ ट्रेन से दिल्ली से चलकर शाम को चंडीगढ़ पहुंचेगी। अगले दिन 29 जुलाई को यह टीम चंडीगढ रेलवे स्टेशनए, चंडीमंदिर, अंबाला, युमनानागर के जगाधरी रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण यात्रियों की सुविधाओं को जांचेगी। 30 जुलाई को कुरुक्षेत्र, करनाल, जींद, पानीपत और सोनीपत रेलवे स्टेशन, 31 जुलाई को रोहतक, गुरुग्राम, फरीदाबाद और पलवल रेलवे स्टेशन का अधिकारियों के साथ बारीकी से निरीक्षण होगा। पीएसी टीम 1 अगस्त को कोसली, भिवानी, हिसार और सिरसा रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण करेगी जबकि शाम को बीकानेर में रात्रि ठहराव के साथ ही डिवीजन के डीआरएम के साथ बैठक करेगी। वहीं 2 अगस्त को रेवाडी और नारनौल रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं की जांच करते हुए शाम को यह टीम जयपुर पहुंचेगी जहां यात्री सुविधा समिति की टीम जयपुर डिवीजन के डीआरएम से बैठक कर सुविधाओं बारे आवश्यक दिशा निर्देश देगी।

Advertisement
Advertisement
×