Vice-President election 2025 Updates उप राष्ट्रपति चुनाव: 96 प्रतिशत मतदान, मोदी-सोनिया-राहुल ने भी डाला वोट
देश के 17वें उप राष्ट्रपति चुनाव में मंगलवार दोपहर तीन बजे तक 96 प्रतिशत मतदान हो चुका था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत लगभग सभी बड़े नेताओं ने वोट डाला।
मुख्य बातें
- चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के कुल 781 सांसद वोट डाल रहे हैं।
- तीन बजे तक करीब 760 सांसद मतदान कर चुके थे।
- मतदान शाम पांच बजे तक जारी रहेगा और नतीजे देर रात आने की संभावना है।
- बीजद, बीआरएस और शिअद ने चुनाव से दूरी बनाई है।
उम्मीदवार कौन हैं?
- राजग उम्मीदवार : सीपी राधाकृष्णन, तमिलनाडु के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यपाल।
- विपक्ष उम्मीदवार : सुदर्शन रेड्डी, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश और गोवा के पूर्व लोकायुक्त।
मतदान की झलकियां
- मोदी ने सबसे पहले संसद भवन स्थित मतदान केंद्र पर वोट डाला।
- पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा व्हीलचेयर पर पहुंचे।
- नितिन गडकरी और मल्लिकार्जुन खरगे हाथ में हाथ डालकर मतदान केंद्र तक गए।
- प्रियंका गांधी, शरद पवार और असदुद्दीन ओवैसी ने भी मतदान किया।
उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया था, जिसके चलते यह चुनाव हो रहा है। इस बार दोनों उम्मीदवार दक्षिण भारत से हैं।
मतदान संसद भवन के कमरा संख्या एफ-101, वसुधा में हो रहा है। देश के 17वें उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए, निर्वाचक मंडल में राज्यसभा के 233 निर्वाचित सदस्य (वर्तमान में पांच सीटें रिक्त हैं), तथा 12 मनोनीत सदस्य और लोकसभा के 543 निर्वाचित सदस्य (वर्तमान में एक सीट रिक्त है) शामिल हैं। निर्वाचक मंडल में कुल 788 सदस्य (वर्तमान में 781) हैं। इस बार दोनों उम्मीदवार दक्षिण भारत से हैं। राधाकृष्णन तमिलनाडु से जबकि रेड्डी तेलंगाना से हैं। (एजेंसी के इनपुट के साथ)
विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी वोट डाला
September 9, 2025 12:55 pm