मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल
LIVE NOW

Rain Red alert: चंडीगढ़, हरियाणा-पंजाब समेत कई राज्यों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, नौवीं बार खोले गए सुखना के फ्लड गेट

सुखना लेक का जलस्तर बढ़ जाने के बाद बुधवार को एहतियात के तौर पर खोला गया फ्लड गेट।-प्रदीप तिवारी
Advertisement

Rain Red alert: हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, जम्मू कश्मीर सहित उत्तर भारत के राज्यों में कल देर रात से ही भारी वर्षा हो रही है। भारी बारिश को देखते हुए भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान, दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और ओडिशा के विभिन्न जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है।

आईएमडी के अनुसार, अगले तीन घंटे में इन क्षेत्रों में मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है, जिससे बाढ़, भूस्खलन और जलभराव का खतरा बढ़ गया है।

Advertisement

जम्मू-कश्मीर में रेड अलर्ट  पुंछ, मीरपुर, राजौरी, रियासी, जम्मू, रामबन, उधमपुर, सांबा, कठुआ, डोडा और किश्तवाड़ जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है। मंगलवार सुबह 8:30 बजे से बुधवार सुबह 5:30 बजे तक रियासी में 203 मिमी, कटरा में 193 मिमी, बटोटे में 157.3 मिमी, डोडा में 114 मिमी और भद्रवाह में 96.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। ताजा आंकड़ों के अनुसार, 3 सितंबर की सुबह 6:45 बजे तक रियासी में 230.5 मिमी बारिश दर्ज की गई।

पंजाब में कपूरथला, जालंधर, नवांशहर, रूपनगर, मोगा, लुधियाना, बरनाला और संगरूर जिलों में चेतावनी जारी है। हिमाचल प्रदेश में मंडी, ऊना, बिलासपुर, सिरमौर और सोलन जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। हरियाणा में यमुनानगर, अंबाला, कुरुक्षेत्र, पंचकूला और एसएएस नगर (मोहाली) प्रभावित रहेंगे। अंबाला में भारी बारिश से बाढ़ के खतरे को देखते हुए स्कूलों में आज की छुट्टी कर दी गई है।

इसके अलावा, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, महाराष्ट्र और कर्नाटक के कई हिस्सों में भी मध्यम से भारी वर्षा दर्ज की गई है। खराब मौसम को देखते हुए जम्मू संभाग के सभी सरकारी और निजी स्कूल 3 सितंबर को बंद रखने का आदेश शिक्षा निदेशालय ने जारी किया है। (एजेंसी के इनपुट के साथ)

टांगरी उफान पर

September 3, 2025 11:28 am

हमारे अंबाला प्रतिनिधि के अनुसार भारी वर्षा के चलते टांगरी नदी का जलस्तर अगले तीन से चार घंटे में खतरे के लेवल को पार कर जाएगा इसको ध्यान रखते हुए टांगरी नदी के नजदीक रहने वाले सभी लोगों से अपील है कि कि सतर्क रहें घबराएं नहीं जिला प्रशासन हर परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तत्परता से से कार्य कर रहा है।

जम्मू में भारी बारिश: मकान गिरने से दो लोगों की मौत, प्रमुख सड़कें बंद

September 3, 2025 11:27 am

जम्मू क्षेत्र में बुधवार को दूसरे दिन भी मूसलाधार बारिश हुई। बारिश के कारण एक मकान के ढह जाने से एक महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई, जबकि एक बाढ़ग्रस्त गांव में 40 लोग फंस गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के कारण नदियों, नालों और छोटी नदियों का जलस्तर बढ़ गया है जो खतरे के निशान के करीब या उससे ऊपर बह रही हैं, जबकि उधमपुर और बनिहाल के बीच कई जगह भूस्खलन होने के कारण श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग सहित प्रमुख सड़कें दूसरे दिन भी बंद रहीं। उन्होंने बताया कि बुधवार तड़के राजौरी जिले के सुंदरबनी के कांगड़ी गांव में बारिश के कारण एक कच्चा मकान ढह जाने से मां-बेटी की मौत हो गई। दोनों के शव मलबे से निकाले गए और पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिए गए। अधिकारियों ने बताया कि चेनाब नदी में उफान के कारण अखनूर के गरखल गांव में कम से कम 40 लोग फंस गए हैं। चेनाब नदी आज सुबह निकासी स्तर 42 फुट से चार फुट ऊपर बह रही थी। उन्होंने बताया कि राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) और पुलिस की टीम लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने के लिए गांव पहुंच गई हैं। अधिकारियों ने बताया कि सुबह आठ बजे जम्मू में तवी नदी में जलस्तर 15 फुट दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि जम्मू के भगवती नगर के पास चौथे तवी पुल को एहतियात के तौर पर मंगलवार देर शाम वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया। 26 अगस्त को हुई रिकॉर्ड बारिश में पुल को नुकसान पहुंचा था और सेना ने 29 अगस्त को एक ‘बेली ब्रिज' (अस्थायी लोहे का पुल) का निर्माण करके संपर्क बहाल किया था। मंगलवार रात आठ बजकर 50 मिनट पर ताजा मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए मौसम विभाग के एक प्रवक्ता ने अगले 14 से 16 घंटे के दौरान जम्मू, कठुआ, रियासी, डोडा, उधमपुर, राजौरी और रामबन जिले में कई स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया है। उन्होंने अगले 14 से 16 घंटों के दौरान किश्तवाड़, पुंछ, अनंतनाग, शोपियां और कुलगाम में भारी बारिश के साथ पीर पंजाल रेंज और दक्षिण कश्मीर के कई स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश या कुछ समय के लिए तीव्र वर्षा का पूर्वानुमान जताया है। प्रवक्ता ने कहा, ‘‘कुछ संवेदनशील स्थानों पर बादल फटने, अचानक बाढ़, भूस्खलन और जलजमाव की संभावना है।'' उन्होंने कहा कि जम्मू क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों में रात भर भारी बारिश दर्ज की गई, जिसमें रियासी में सुबह सुबह साढ़े आठ बजे तक सबसे अधिक 203 मिलीमीटर बारिश हुई, इसके बाद कटरा (193 मिलीमीटर), रामबन में बटोटे (157.3 मिलीमीटर), डोडा (114 मिलीमीटर), बनिहाल (95 मिलीमीटर), जम्मू (81 मिलीमीटर), रामबन (82 मिलीमीटर), राजौरी (57.4 मिलीमीटर) और किश्तवाड़ (50 मिलीमीटर) का स्थान रहा। यातायात विभाग के अनुसार, जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग, मुगल रोड, जम्मू-श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग, जम्मू-किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई स्थानों पर भूस्खलन होने और पहाड़ों से पत्थर गिरने के बाद इन्हें वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘लोगों को सलाह दी जाती है कि वे मौसम में सुधार और बहाली का काम पूरा होने तक इन सड़कों पर यात्रा न करें।'' जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के बारे में उन्होंने कहा कि उधमपुर के थराड में मार्ग के ऊपरी हिस्से में सड़क धंस गई है, जबकि कई जगहों पर भूस्खलन और पत्थर गिरने की खबरें आई हैं, जिससे दूसरे दिन भी यातायात स्थगित रहा। पुलिस और एसडीआरएफ कर्मियों को जम्मू में नदी के तट से सटे निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सूचना देने के लिए जनसंवाद प्रणाली का उपयोग करते देखा गया। पुलिस और जिला प्रशासन ने भी लोगों को सतर्क रहने और उफनते जलाशयों और भूस्खलन की आशंका वाले संवेदनशील क्षेत्रों से दूर रहने के लिए परामर्श जारी किए हैं, जबकि अधिकारियों ने बुधवार को सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने की अवधि बढ़ा दी है। सभी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों ने भी खराब मौसम के कारण कक्षा कार्य और सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। स्कूल शिक्षा बोर्ड ने भी तीन सितंबर को होने वाली कक्षा 10 और 11 की परीक्षाओं को स्थगित करने की घोषणा की है।

दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ने से घबराने की जरूरत नहीं, स्थिति नियंत्रण में: मंत्री प्रवेश वर्मा

September 3, 2025 11:27 am

दिल्ली के सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण (आई एंड एफसी) मंत्री प्रवेश वर्मा ने बुधवार को कहा कि दिल्ली सरकार ने पिछले छह महीनों में यमुना नदी की जल-वहन क्षमता बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए हैं। आईटीओ बैराज के निरीक्षण पर आए मंत्री ने लोगों को आश्वासन दिया कि यमुना नदी के बढ़ते जलस्तर को लेकर चिंतित होने या घबराने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि स्थिति नियंत्रण में है। वर्मा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पिछले छह महीनों में नदी की जलवहन क्षमता बढ़ाने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा कदम उठाए गए हैं। वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है और अगर जलस्तर एक या दो मीटर और बढ़ता है, तो भी 2023 की तरह पानी दिल्ली की सड़कों पर नहीं आएगा।'' बुधवार सुबह आठ बजे पुराने रेलवे पुल (ओआरबी) पर यमुना नदी का जलस्तर 206.83 मीटर दर्ज किया गया, जो निकासी के निशान 206 मीटर से ऊपर है। जलस्तर बढ़ने के कारण जिला प्रशासन निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहा है और ओआरबी को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। मंत्री ने कहा, ‘‘यमुना नदी का पानी अधिकृत क्षेत्र में बने किसी भी मकान में नहीं घुसा है। बाढ़ का पानी उन्हीं मकानों में घुसा है जिन्होंने पूर्व में चेतावनी दिए जाने के बावजूद बाढ़ वाले क्षेत्र में अपने मकान बनाए। हमारी बचाव टीम काम कर रही हैं। अगर जलस्तर 209 मीटर तक भी पहुंच जाता है, तो भी अधिकृत क्षेत्र में बने किसी भी मकान में बाढ़ का पानी नहीं घुसेगा। हमें उम्मीद है कि शाम तक जलस्तर कम होना शुरू हो जाएगा।'' सरकार के अनुसार, तीन बैराजों - हथिनीकुंड, वजीराबाद और ओखला - से पानी के प्रवाह की लगातार 24 घंटे निगरानी की जा रही है।

छत्तीसगढ़ में बांध का एक हिस्सा ढहा, बाढ़ में चार लोगों की मौत

September 3, 2025 11:13 am

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में बांध का एक हिस्सा ढहने से अचानक आई बाढ़ में चार लोगों की मौत हो गई और तीन लापता हैं।

राजस्थान के कई भागों में आज से भारी बारिश की चेतावनी

September 3, 2025 11:12 am

मौसम विभाग ने बुधवार से राजस्थान के अनेक भागों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, बुधवार को बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ में अतिभारी बारिश का 'ऑरेंज अलर्ट' है। वहीं अलवर, बारां, बूंदी व भरतपुर सहित लगभग एक दर्जन राज्यों में भारी बारिश का 'येलो अलर्ट' जारी किया गया है। मौसम विभाग देश में मौसम संबंधी अलर्ट जारी करने के लिए चार रंगों का उपयोग करता है। ये रंग और इनके संदेश.... ग्रीन (किसी कार्रवाई की जरूरत नहीं), येलो (नजर रखें और निगरानी करते रहें), ऑरेंज (तैयार रहें) और रेड (कार्रवाई/सहायता की जरूरत) हैं। राजधानी जयपुर में बुधवार सुबह से ही बूंदाबांदी का दौर शुरू हो गया और दस बजे कई जगह मूसलाधार बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र और राजस्थान के उत्तरी भागों तथा हरियाणा के ऊपर बने परिसंचरण तंत्र के असर से भारी बारिश हो सकती है। इसके असर से तीन से पांच सितंबर को कोटा, उदयपुर, अजमेर व भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं भारी, अतिभारी बारिश होने की संभावना है। वहीं जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी पांच से सात सितंबर को बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने व दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने का अनुमान है।

पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड के लिए तत्काल विशेष राहत पैकेज जारी हो: राहुल गांधी

September 3, 2025 9:51 am

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि बाढ़ प्रभावित पंजाब और प्राकृतिक आपदा की मार झेल रहे कुछ अन्य राज्यों के लिए विशेष राहत पैकेज जारी किए जाएं। राहुल ने एक वीडियो जारी कर पंजाब, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड की स्थिति को लेकर चिंता जताई और कहा कि इनके लिए तत्काल राहत पैकेज की घोषणा करने की ज़रूरत है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ‘एक्स' पर वीडियो पोस्ट कर कहा, "मोदी जी, पंजाब में बाढ़ ने भयंकर तबाही मचाई है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में भी स्थिति बेहद चिंताजनक है। ऐसे मुश्किल समय में आपका ध्यान और केंद्र सरकार की सक्रिय मदद अत्यंत आवश्यक है।" उन्होंने कहा कि हज़ारों परिवार अपने घर, जीवन और अपनों को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। कांग्रेस नेता ने कहा, "मैं आग्रह करता हूं कि इन राज्यों के लिए, खासतौर पर किसानों के लिए विशेष राहत पैकेज की तत्काल घोषणा की जाए और राहत एवं बचाव कार्यों को तेज़ किया जाए।"

मोदी जी, पंजाब में बाढ़ ने भयंकर तबाही मचाई है। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में भी स्थिति बेहद चिंताजनक है।

ऐसे मुश्किल समय में आपका ध्यान और केंद्र सरकार की सक्रिय मदद अत्यंत आवश्यक है। हज़ारों परिवार अपने घर, जीवन और अपनों को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

मैं आग्रह…

Advertisement
Show comments