Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Vice-President election 2025 Updates उप राष्ट्रपति चुनाव: 96 प्रतिशत मतदान, मोदी-सोनिया-राहुल ने भी डाला वोट

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मतदान करने जाते पीएम मोदी। वीडियोग्रैब
Advertisement

देश के 17वें उप राष्ट्रपति चुनाव में मंगलवार दोपहर तीन बजे तक 96 प्रतिशत मतदान हो चुका था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत लगभग सभी बड़े नेताओं ने वोट डाला।

मुख्य बातें

  • चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के कुल 781 सांसद वोट डाल रहे हैं।
  • तीन बजे तक करीब 760 सांसद मतदान कर चुके थे।
  • मतदान शाम पांच बजे तक जारी रहेगा और नतीजे देर रात आने की संभावना है।
  • बीजद, बीआरएस और शिअद ने चुनाव से दूरी बनाई है।

उम्मीदवार कौन हैं?

  • राजग उम्मीदवार : सीपी राधाकृष्णन, तमिलनाडु के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यपाल।
  • विपक्ष उम्मीदवार : सुदर्शन रेड्डी, सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश और गोवा के पूर्व लोकायुक्त।

मतदान की झलकियां

  • मोदी ने सबसे पहले संसद भवन स्थित मतदान केंद्र पर वोट डाला।
  • पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा व्हीलचेयर पर पहुंचे।
  • नितिन गडकरी और मल्लिकार्जुन खरगे हाथ में हाथ डालकर मतदान केंद्र तक गए।
  • प्रियंका गांधी, शरद पवार और असदुद्दीन ओवैसी ने भी मतदान किया।

उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा दिया था, जिसके चलते यह चुनाव हो रहा है। इस बार दोनों उम्मीदवार दक्षिण भारत से हैं।

Advertisement

मतदान संसद भवन के कमरा संख्या एफ-101, वसुधा में हो रहा है। देश के 17वें उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए, निर्वाचक मंडल में राज्यसभा के 233 निर्वाचित सदस्य (वर्तमान में पांच सीटें रिक्त हैं), तथा 12 मनोनीत सदस्य और लोकसभा के 543 निर्वाचित सदस्य (वर्तमान में एक सीट रिक्त है) शामिल हैं। निर्वाचक मंडल में कुल 788 सदस्य (वर्तमान में 781) हैं। इस बार दोनों उम्मीदवार दक्षिण भारत से हैं। राधाकृष्णन तमिलनाडु से जबकि रेड्डी तेलंगाना से हैं। (एजेंसी के इनपुट के साथ)

विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने भी वोट डाला

September 9, 2025 12:55 pm

NDA पूरी मजबूती और एकजुटता के साथ सीपी राधाकृष्णन के समर्थन में : चिराग पासवान

September 9, 2025 12:18 pm

INDI गठबंधन के उम्मीदवार को कोई वोट क्यों देगा : गिरिराज सिंह

September 9, 2025 12:15 pm

एनडीए चुनाव जीतेगी : अर्जुन मेघवाल

September 9, 2025 11:59 am

प्रियंका गांधी मतदान के लिए पहुंची

September 9, 2025 11:20 am

नैतिक तौर पर जीत हमाराः रेणुका चौधरी

September 9, 2025 10:44 am

कांग्रेस सांसद रेणुका चौधरी ने कहा, "....हमारे लिए आज बहुत अहम दिन और अहम मौका है। एक दक्षिण का इंसान जिन्होंने जज होते हुए बहुत महत्वपूर्ण फैसले लिए और जिन्होंने तेलंगाना के लिए अपने जानबाजी लगाई और बहुत ऊंचाई तक पहुंचे वैसे इंसान को BRS वोट नहीं देगी कितनी शर्म की बात है। ये मतदान दे चाहिए नहीं इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। आज ये नाटक करे हैं कि वो वोट नहीं करेंगे। हमारे सारे सांसद और नेता वोट करने जा रहे हैं हार-जीत अलग चीज है लेकिन नैतिक तौर से जीत हमारी है।"

देगवौड़ा भी वोट डालने पहुंचे

September 9, 2025 10:44 am

पूर्व प्रधानमंत्री और राज्यसभा में जेडीएस सांसद एचडी देवेगौड़ा उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना वोट डालने के लिए संसद भवन पहुंचे।

विपक्षी सांसद भी पहुंचने लगे मतदान के लिए

September 9, 2025 10:38 am

प्रधानमंत्री मोदी की वोट डालने के बाद विपक्षी सांसदों ने भी अपने मतदान का प्रयोग किया।

September 9, 2025 10:38 am

विपक्ष ने एक दिन पहले की थी माक ड्रिल

September 9, 2025 10:29 am

चुनाव से एक दिन पहले सोमवार को विपक्ष के सांसदों ने एकजुटकता प्रकट करते हुए बैठक की थी और ‘मॉक' (प्रतीकात्मक) मतदान में हिस्सा लिया था ताकि मंगलवार को मतदान के बाद उनका एक-एक वोट वैध करार हो। विपक्षी सांसदों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया कि उनका वोट बर्बाद न हो, क्योंकि पिछली बार कुछ वोट अवैध घोषित कर दिए गए थे। इस बीच, राजग ने भी सोमवार को चुनाव प्रक्रिया की जानकारी देने के लिए अपने सांसदों की बैठक की थी। सदस्यों ने ‘मॉक' मतदान में भी भाग लिया था।

धनखड़ के इस्तीफे के कारण हो रहा चुनाव

September 9, 2025 10:29 am

संसद के हालिया मानसून सत्र के दौरान जगदीप धनखड़ ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उप राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया था, हालांकि उनका कार्यकाल दो साल बचा हुआ था। इनके इस्तीफे के कारण यह चुनाव हो रहा है। विभिन्न दलों द्वारा दिए गए समर्थन को आधार बनाकर आंकड़ों के लिहाज से देखें तो राजग उम्मीदवार का पलड़ा भारी है। हालांकि विपक्ष के उम्मीदवार रेड्डी ने बार-बार यह कहकर अपनी दावेदारी को मजबूत करने का प्रयास किया कि लड़ाई वैचारिक है तथा यह मतदान सिर्फ उप राष्ट्रपति चुनने के लिए नहीं है, बल्कि भारत की भावना के लिए है।

This Live Blog has Ended
Advertisement
×