Bihar election 2025 LIVE updates: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में मंगलवार को दोपहर 11 बजे तक 31.38 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार, किशनगंज में सबसे अधिक 34.74 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि मधुबनी में सबसे कम 28.66 प्रतिशत वोट पड़े। गया जी में 34.07 प्रतिशत और जमुई में 33.69 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ।
जिलों में मतदान जारी, सुरक्षा के सख्त इंतजाम
पूर्णिया, बांकुड़ा और औरंगाबाद सहित कई जिलों में भी तीस प्रतिशत से अधिक वोटिंग हो चुकी है। मतदान शांतिपूर्ण माहौल में जारी है और निर्वाचन आयोग लगातार सभी बूथों की निगरानी कर रहा है। चुनावी सुरक्षा को लेकर पुलिस और अर्धसैनिक बलों की तैनाती व्यापक स्तर पर की गई है।
1,302 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद होगी
इस चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल के आठ सदस्यों सहित कुल 1,302 उम्मीदवार मैदान में हैं। नीतीश कुमार स्वयं चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, पर यह चरण उनके नेतृत्व की लोकप्रियता की परीक्षा माना जा रहा है। जनता दल यूनाइटेड प्रमुख के रूप में वे सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे हैं और इस चुनाव को उनके लिए ‘जनमत संग्रह’ के रूप में देखा जा रहा है।
सीमांचल में निर्णायक मुकाबला
दूसरे चरण में पश्चिमी और पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज सहित सीमांचल के कई जिले शामिल हैं। इन इलाकों में मुस्लिम मतदाता निर्णायक भूमिका निभाते हैं, इसलिए यह चरण राजग और विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन दोनों के लिए अहम है।
विपक्ष अल्पसंख्यक समुदाय के समर्थन पर भरोसा जता रहा है, जबकि सत्तारूढ़ गठबंधन ने विपक्ष पर ‘घुसपैठियों को संरक्षण’ देने का आरोप लगाया है।
नेताओं की मतदाताओं से अपील
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘एक्स’ पर संदेश देते हुए कहा, ‘आज बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान हो रहा है। मैं सभी मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि वे उत्साहपूर्वक मतदान करें और नया रिकॉर्ड बनाएं। विशेष रूप से युवाओं से कहना चाहूंगा कि वे स्वयं मतदान करें और दूसरों को भी प्रेरित करें।’
नीतीश कुमार ने भी सोशल मीडिया पर अपील की, ‘मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि जिम्मेदारी भी है। सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें।’
पहले चरण में रिकॉर्ड मतदान
पहले चरण में छह नवम्बर को 121 सीटों पर 3.75 करोड़ मतदाताओं में से रिकॉर्ड 65.09 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। राजग और ‘इंडिया’ गठबंधन दोनों ने ही इसे अपने पक्ष में बताया है।
प्रशांत किशोर बने चर्चा का विषय
जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि मतदान प्रतिशत में वृद्धि इस बात का संकेत है कि ‘बिहार की जनता, जो वर्षों से विकल्प की तलाश में थी, अब उसे हमारे रूप में एक विकल्प मिल गया है।’
उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने दावा किया कि ‘जनता डबल इंजन सरकार के सबका साथ, सबका विकास मंत्र को वोट बटन दबाकर आशीर्वाद दे रही है।’
मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक जारी रहेगा। जहां एनडीए विपक्ष पर “घुसपैठियों को संरक्षण देने” का आरोप लगा रहा है, वहीं विपक्ष अल्पसंख्यक मतदाताओं पर भरोसा जता रहा है।
इस चरण में कई वरिष्ठ नेता और मंत्री मैदान में हैं, जिनमें जेडीयू के बिजेंद्र प्रसाद यादव (सुपौल), भाजपा के प्रेमेंद्र कुमार (गया टाउन), रेनू देवी (बेतिया), नीरेज कुमार सिंह ‘बबलू’ (छातापुर), लेशी सिंह (धमदाहा), शीला मंडल (फुलपरस) और जमा खान (चैनपुर) शामिल हैं।
मतदान शाम 5 बजे तक जारी रहेगा। मतगणना की प्रक्रिया चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित तिथि पर होगी।
उल्लेखनीय है कि पहले चरण में हुए शांतिपूर्ण मतदान के बाद दूसरे चरण का नतीजा यह तय करेगा कि राज्य की सत्ता की डोर किसके हाथ में जाएगी एनडीए या इंडिया गठबंधन के।
नवादा में मतदान केंद्र के पास झड़प, स्थिति नियंत्रण में
November 11, 2025 12:20 pm
नवादा (एजेंसी) : बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के दौरान मंगलवार को नवादा जिले के वारिसलीगंज क्षेत्र में एक मतदान केंद्र के पास विभिन्न राजनीतिक दलों के समर्थकों के बीच मामूली झड़प हुई। पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप कर स्थिति को नियंत्रण में ले लिया और मतदान शांतिपूर्वक जारी है। नवादा के पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान ने बताया, ‘वारिसलीगंज क्षेत्र में मतदान केंद्र से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर मामूली झड़प हुई थी। संबंधित अधिकारी और सुरक्षाकर्मी मौके पर मौजूद हैं और स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए हैं। क्षेत्र में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और मतदान सुव्यवस्थित तरीके से जारी है।’ धीमान ने इस दावे को भी खारिज किया कि किसी सरकारी वाहन को क्षति पहुंची है। उन्होंने कहा, ‘यह खबरें निराधार हैं। जिस वाहन को क्षति पहुंची है, वह एक निजी वाहन था और उसका चुनावी ड्यूटी से कोई संबंध नहीं है।’ सोशल मीडिया पर झड़प का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक व्यक्ति यह कहते हुए दिखाई देता है कि उसे विरोधी पक्ष के लोगों ने इसलिए पीटा क्योंकि उसने किसी विशेष दल को वोट नहीं दिया। ‘पीटीआई-भाषा’ इस वीडियो की प्रामाणिकता की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर सका।
मिजोरम में डंपा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू
November 11, 2025 9:27 am
आइजोल (एजेंसी) : मिजोरम के मामित जिले की डंपा विधानसभा सीट पर मंगलवार सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हुआ। अधिकारियों के अनुसार, इस निर्वाचन क्षेत्र के 41 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से मतदान आरंभ हुआ, जो शाम चार बजे तक चलेगा। यह क्षेत्र बांग्लादेश और त्रिपुरा की सीमा से सटा हुआ है। सत्तारूढ़ जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) ने मिजो गायक और प्रचारक वनलालसैलोवा को उम्मीदवार बनाया है, जबकि मुख्य विपक्षी दल मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) ने अपने वरिष्ठ उपाध्यक्ष आर. लालथंगलियाना को मैदान में उतारा है। कांग्रेस ने अपने उपाध्यक्ष जॉन रोटलुआंगलियाना को प्रत्याशी बनाया है, वहीं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लालमिंगथांगा को चुनावी मैदान में उतारा है। यह उपचुनाव एमएनएफ विधायक लालरिंटलुआंगा सैलो के निधन के बाद आवश्यक हो गया था।
तरन तारन में भी उपचुनाव के लिए मतदान शुरू
November 11, 2025 7:36 am
देश के 6 राज्यों और 1 केंद्र शासित प्रदेश की 8 विधानसभा सीटों पर भी उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है। जम्मू-कश्मीर में बडगाम और नगरोटा, राजस्थान में अंता, झारखंड में घाटशिला, तेलंगाना में जुबली हिल्स, पंजाब में तरनतारन, मिज़ोरम में डम्पा और ओडिशा में नुआपाड़ा में आज मतदान हो रहा है।