छछरौली, 24 अगस्त (निस)
प्रदेश सरकार द्वारा लाए गए तीनों अध्यादेश किसान विरोधी हैं। मोदी सरकार सरकारी विभागों का निजीकरण बंद करें। नई शिक्षा नीति से स्टूडेंट्स का कोई भला होने वाला नहीं है, यह केवल ढोंग है।
उक्त विचार भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के जिला सचिव जनरल सिंह सांगवान ने भूडकलांं में एक नुक्कड़ सभा में कहे। कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा खदरी, बुडिया, देवधर, भूडकलां, खिजराबाद में जनसंपर्क कर भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों का जमकर विरोध किया गया। कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रव्यापी विरोध सप्ताह के अंतर्गत गांव में केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में नुक्कड़ सभाएं की गईं। जनरल सिंह सांगवान ने कहा कि सरकार कोरोना संक्रमण को रोकने में विफल साबित हुई है। इस अवसर पर जसमेर सिंह, सोमनाथ, मतलूब हसन आदि उपस्थित रहे।