गुरुग्राम, 10 जुलाई (निस)
गुरुग्राम में पहली बार देशभर के टेंट डेकोरेटर्स, गार्डन मैरिज हॉल संचालकों का मेला लगने जा रहा है। 3 दिन तक चलने वाले इस मेले में टेंट डेकोरेटर एंड कैटरिंग एग्जिबिशन भी होगी। इस दौरान विवाह शादियों में सजने वाले कैटरिंग और साजो सामान की प्रदशर्नी लगेगी। टेंट डीलर्स और मैरिज हॉल के संचालक 14, 15, 16 जुलाई को मेले में इकट्ठा होंगे।
आल इंडिया टेंट डेकोरेटर्स वेलफयर एसोसिएशन के महासचिव (प्रशासनिक) एवं हरियाणा टैंट डीलर्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान अनिल राव ने बताया कि शुभ बैंक्वेट्स एंड कन्वेंशन सेंटर, नियर अतुल कटारिया चौक, शीतला माता रोड पर तीन दिवसीय आयोजन किया जाएगा। ‘टेंट डेकोर एंड कैटरिंग एक्जीबिशन 2022’ की सभी तैयारियां कर ली गई हैं।
एसोसिएशन के जोन प्रधान रमेश कालरा ने 14 जुलाई को दोपहर 2ः00 बजे भारतीय जनता पार्टी के सभी मंत्रियों एवं नेताओं को आने का निमंत्रण दिया गया है। 15 जुलाई को दोपहर 2ः00 बजे उप-मुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला एवं उनके सभी पदाधिकारी प्रदर्शनी में आ रहे हैं।
चेयरमैन मोहन सेठ ने बताया कि आल इंडिया टेंट डेकोरेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले 22 राज्यों ने एक जुलाई को अपने-अपने जिलों में पौधरोपण किया था और यह 31 जुलाई तक चलता रहेगा। अनिल राव ने कहा कि उनकी मांगें जनहित से जुड़ी हैं तथा सरकार को 100 करोड रुपए वार्षिक राजस्व मिलेगा। वे चाहते हैं कि दिल्ली और राजस्थान की तर्ज पर विवाह मंडप और बैंकवेट हॉल को स्वीकृति मिलनी चाहिए। इससे सभी काम नंबर एक में होंगे तथा लाखों शादियां करने वाले लोगों को भी राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पिछले दिनों एसोसिएशन से भेंट पर सकारात्मक रुख दिखाया था।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर विशेष रूप से आल इंडिया टेंट डेकोरेटर्स वैलफेयर एसोसिएशन के महिला विंग की अध्यक्षा श्रीमती मधु सेठ, हरियाणा जोन प्रधान रमेश कालरा, हरियाणा के सह-कोषाध्यक्ष शिव चरण शर्मा, गुरुग्राम टैंट एसोसिएशन के प्रधान कमल सलूजा, उप-प्रधान गिरिश बंसल, अशोक आहूजा, महासचिव राजू ठक्कर, यशपाल ग्रोवर, गिरिधर खत्री आदि मौजूद थे।
ट्रांसपोर्ट नगर की तरह टेंट नगर की मांग
टेंट व्यापार से जुड़ी सभी समस्याओं का एक मांग-पत्र बनाया गया है। सबसे अहम समस्या है कि आज हरियाणा में सभी बैंक्वेट्स गार्डन/वाटिकाओं में ताला लगने का खतरा मंडरा रहा है। हरियाणा में मार्बल मार्केट और ट्रांसपोर्ट नगर की तरह टेंट नगर बनाने की व्यवस्था नहीं है। एक बड़ी समस्या गुरुग्राम में है कि यहां पर केवल फोर व्हीलर को ही ‘नो एंट्री’ में आने जाने की परमिशन दी जा रही है। उनकी मांग है कि हर व्यापारी को ‘6 व्हीलर’ गाड़ियों की परमिशन मिलनी चाहिए।