रोहतक, 30 अप्रैल (निस)
कांग्रेस के पूर्व मंत्री कृष्णमूर्ति हुड्डा ने जल्द ही पार्टी छोड़ने की बात कही है। उन्होंने कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष उदय भान की नियुक्ति पर भी सवाल उठाए और कहा कि कठपुतलियों से कभी संगठन मजबूत नहीं हो सकता है और ना ही पार्टी का भला होगा। उन्होंने कहा कि सात साल तक जिन्होंने संगठन मजबूत नहीं होने दिया, उन्हीं को पार्टी ने हैंडफ्री कर दिया। इससे साफ है कि पार्टी का भला नहीं हो सकता है और वह पार्टी के सच्चे सिपाही रहे, अपनी आंखों के सामने पार्टी को बर्बाद होते नहीं देख सकते हैं, इसलिए पार्टी छोड़ने का फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि कृष्णमूर्ति हुड्डा को मनाने के लिए कई पार्टी नेताओं ने भी उनसे संपर्क साधा है, लेकिन हुड्डा ने साफ कर दिया है कि जल्द ही अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर आगे की रणनीति तय करेंगे। चर्चा है कि जल्द ही कृष्णमूर्ति हुड्डा दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल से मुलाकात कर आप पार्टी में शामिल होंगे।