भिवानी, 3 मई (हप्र)
भगवान परशुराम की जयंती पर मंगलवार को भगवान परशुराम मंदिर के समक्ष शहर के लोगों ने शोभायात्रा निकाली। इस शोभा यात्रा को ओलंपिक कांस्य पदक विजेता एवं पदम श्री अवार्ड विजेता योगेश्वर दत्त हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। उन्होंने मंच से कहा कि आज उनको बहुत खुशी हुई है कि भगवान परशुराम की जयंती में हर समुदाय व वर्ग के लोगों ने शामिल होकर एकता का परिचय दिया।
उन्होंने कहा कि लोग राजनीतिक पार्टियों की बंदिशें छोड़कर आज एक मंच पर एकत्रित हुए है यह उनके लिए ऐतिहासिक क्षण है। इस अवसर पर बादली विधायक कुलदीप वत्स ने कहा कि भगवान परशुराम की जयंती पर सभी वर्ग के लोगों ने एकजुट होकर जो कार्यक्रम का आयोजन किया है वह काबिलेतारिफ है। मंच संचालन सुनील शास्त्री ने किया।
रोहतक में परशुराम मंदिर बनेगा : नवीन जयहिन्द
नवीन जयहिंद ने भिवानी में आयोजित परशुराम जयंती कार्यक्रम में कहा कि पहरवार कि जमीन हमारी है और हम उस जमीन को छुड़वाने के लिए किसी प्रकार की कोई राशि नही जमा करवाएंगे। जयहिन्द ने कहा कि जिस प्रकार अयोध्या में भगवान राम का मन्दिर बना है उसी प्रकार रोहतक में भी भगवान परशुराम का भव्य मंदिर बनेगा। रविवार 22 मई को उसी जमीन पर परशुराम जयंती मनाई जाएगी। उस जमीन पर स्कूल, कॉलेज व हॉस्पिटल बनाये जाएंगे जिसमे सभी बिरादरी के बच्चे पढ़ेंगे व सबका इलाज होगा। जयहिन्द ने मुख्यमंत्री को चेतावनी देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ब्राह्मणों की जमीन ब्राह्मणों के हवाले करके जाए, अगर मुख्यमंत्री जी ऐसा नहीं करते हैं तो ब्राह्मण समाज अपने आप उस जमीन पर कब्जा लेगा।