बठिंडा, 4 मई (निस)
स्थानीय बठिंडा केमिकल्ज रोड पर संदिग्ध अवस्था में एक व्यक्ति का शव मिला है। पुलिस चौकी वर्धमान के जांच अधिकारी हवलदार विनोद कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान बलदेव सिंह (65) पुत्र सुखदेव सिंह निवासी मेहना बस्ती बठिंडा के तौर पर हुई है। मृतक के वारिसों का कहना था कि ऐसा लगता है कि बलदेव सिंह की मौत कोई जहरीली वस्तु खाने से हुई है। मृतक की पत्नी वीरपाल कौर व उसके बेटों के बयान पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।