ब्यूनस आयर्स/ लंदन, 28 मई (एजेंसी)
अर्जेंटीना में शुक्रवार को दो लोगों में मंकी पॉक्स संक्रमण की पुष्टि हुई। दोनों हाल ही में स्पेन से लौटे हैं। इसके साथ ही अर्जेंटीना में पहली बार इस संक्रमण की मौजूदगी की पुष्टि हुई। दुनियाभर में मंकी पॉक्स के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिली है। पिछले हफ्ते तक यह 11 देशों तक सीमित थी। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा कि दुनिया के 20 से ज्यादा देशों से मंकी पॉक्स के करीब 200 मामले आ चुके हैं। डब्ल्यूएचओ ने यह भी कहा कि इसे नियंत्रित किया जा सकता है। संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी ने कहा कि यह महामारी कैसे शुरू हुई, इस संबंध में अभी भी कई सवालों के जवाब नहीं हैं, लेकिन इसका कोई साक्ष्य नहीं है कि इसका कारण वायरस में किसी प्रकार का आनुवंशिक बदलाव है।