पलवल, 22 सितंबर (हप्र)
डेंगू का प्रकोप कम होने के साथ ही अब जिले में अज्ञात बुखार का कहर बढ़ता जा रहा है। पिछले 2 दिनों में पलवल के गांव कुसलीपुर तथा मिलक गन्नीकी में 2 और लोगों की अज्ञात बुखार से मौत हो गई। जिले में अबतक इस बुखार से 22 लोगों की मौत हो गई। जबकि मृतकों के परिजन मौत का कारण डेंगू बता रहे हैं, जिसे स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से नकार रहा है। सबसे ज्यादा प्रभाव बच्चों पर दिखाई दे रहा है।
अबतक सबसे ज्यादा बच्चों की ही मौत हुई है। चिल्ली गांव में ही लगभग 11 मौत हो चुकी हैं। वहीं, हथीन के वार्ड-11 में चार, सौंदहद गांव में 3, पलवल की सिविल लाईन इलाके में दो बच्चों, एक युवक और एक महिला की मौत हो चुकी है। जबकि शेखपुरा मोहल्ला पलवल में भी एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है जथा हसनपुर में भी मौत के मामले सामने आए हैं।
सीएमओ बोले
सीएमओ डॉ. ब्रह्मदीप सिंह का कहना है स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। गांव चिल्ली में अस्थाई अस्पताल बना दिया गया है। वहीं गांव मेें टीकाकरण व स्वास्थ सेवाओं के दूसरे अभियान चलाए जा रहे हैं। बुखार से पीड़ित लोगों के बच्चों की डेंगू और मलेरिया की जांच की जा रही है।