जींद (हप्र) :
कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र हुड्डा ने शुक्रवार को जींद क्षेत्र में जलभराव से हुई फसलों का जायजा लेने के बाद कहा कि प्रदेशभर में फसलें डूब रही हैं और सरकार चंडीगढ में ‘क्वारंटाइन’ हो चुकी है। उन्होंने कहा कि सरकार की जनता से इतनी दूरी हो चुकी है कि उसके दु:ख-सुख का कोई ध्यान नहीं है। सरकार न तो मुआवजे के लिये गिरदावरी करा रही है, न पानी निकासी का कोई इंतजाम करा रही है। उन्होंने मांग की कि सरकार मोटरें और बिजली कनेक्शन लगाकर युद्ध स्तर पर पानी निकासी कराए। साथ ही खराब फसलों की स्पेशल गिरदावरी कराकर किसानों को मुआवजा दे। इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने कांग्रेस नेता जगबीर ढिगाना के पिता सूरजमल के निधन पर उनके आवास जाकर शोक व्यक्त किया एवं अस्वस्थ चले रहे कांग्रेस नेता बलराम कटवाल के घर पहुंचकर कुशलक्षेम जाना। वहीं, दीपेंद्र हुड्डा ने 25 सितंबर को जींद में होने वाली इनेलो की रैली पर कहा कि प्रदेश की राजनीति पर रैली का कोई असर नहीं पड़ेगा। इनेलो का अस्तित्व अब खत्म हो चुका है। इस मौके पर पूर्व विधायक परमिंदर ढुल, सुरेश गोयत, बलजीत रेढू, प्रदीप गिल, रोहित दलाल, ऋषिपाल हैबतपुर, अनिल दलाल, सुभाष अहलावत, कृष्ण भारद्वाज, मोहित लाठर, वीरेंद्र घोघडिय़ा, जगदीश बीबीपुर, विकास पौडिय़ा, जसबीर काजल, महेंद्र लाठर आदि मौजूद थेे।