शिमला/धर्मशाला, 9 मई (निस)
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में तपोवन स्थित विधानसभा परिसर के मुख्य गेट पर खालिस्तान के झंडे लगाए जाने के बाद प्रदेश सरकार ने राज्य की सीमाओं पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। प्रदेश में आने जाने वाले सभी वाहनों पर कड़ी नजर रखी जा रही है और संदिग्ध वाहनों की तलाशी भी ली जा रही है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज शिमला में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि इस मामले की एसआईटी जांच की जा रही है और जल्द ही सभी तथ्य सामने आएंगे। उन्होंने इस मामले में विपक्ष के हो-हल्ले को बेवजह करार दिया और नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री से पूछा कि उनके साथ खालिस्तानी झंडे वाली टी-शर्ट पहने व्यक्ति कौन खड़ा है। उन्होंने ये भी कहा कि मंडी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रैली में खालिस्तान के झंडे भेजने को लेकर खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के दावे की भी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी के सक्रियता के बाद ऐसी घटनाओं में वृद्धि हो रही है और ये सब जांच का विषय है। उन्होंने कहा कि फिलहाल एजेंसियां इन सभी मामलों की जांच कर रही है इसलिए इस पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। उन्होंने कह कि बहुत जल्दी मामले में सभी तथ्य सामने आएंगे। उन्होंने विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री के साथ खड़े व्यक्ति द्वारा खालिस्तान के झंडे वाली टी शर्ट पहनने को विचित्र स्थिति भी करार दिया और कहा कि इस मामले की भी जांच की जा रही है। जयराम ठाकुर ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार 8 साल का कार्यकाल पूरा करने जा रही है। इस मौके को हिमाचल में मनाने के लिए प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को न्यौता दिया है। हालांकि अभी तक प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से इस मामले में अंतिम निर्णय नहीं हुआ है।
खालिस्तानी झंडा लगाने वालों पर हो कड़ी कार्रवाई : वीरेंद्र कंवर
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने धर्मशाला में खालिस्तान का झंडा लगाने वालों के विरुद्ध देशद्रोह का केस दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मांग की कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाए और उनसे सख्ती से निपटा जाना चाहिए ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा घटित न हो। कंवर ने कहा कि देश की एकता व अखंडता से किसी को भी खिलवाड़ करने की छूट नहीं दी जा सकती है और इस मामले की जल्द से जल्द जांच पूरी कर दोषियों को सलाखों के पीछे भेजा जाना चाहिए। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि पंजाब में आप की सरकार बनने के बाद से अराजकता फैलाने वालों और देशद्रोही तत्वों के हौसले बुलंद हुए हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश देवभूमि भी है और वीरभूमि भी है। यहां बलिदान देने वालों की कमी नहीं है तथा देश पर जब भी संकट आया है, तो हिमाचल प्रदेश के नौजवान सबसे आगे चट्टान की तरह खड़े हुए हैं और खालिस्तान समर्थकों की ऐसी हरकतों का हिमाचल प्रदेश के युवा पूरी दृढ़ता के साथ मुकाबला करेंगे। वीरेंद्र कंवर ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से ऐसा दुस्साहस करने वालों के विरुद्ध सख्त से सख्त कदम उठाने की मांग की है।