नयी दिल्ली, 15 जुलाई (एजेंसी)
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास लगातार चौथी बार देश का सर्वश्रेष्ठ शैक्षणिक संस्थान बना, जबकि विश्वविद्यालय की श्रेणी में भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) बेंगलुरु ने पहला स्थान हासिल किया। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शुक्रवार को राष्ट्रीय संस्थान रैंकिंग ढांचा (एनआईआरएफ) की रैकिंग का सातवां संस्करण जारी किया। संपूर्ण शैक्षणिक संस्थान की श्रेणी में 10 शीर्ष स्थानों में 7 आईआईटी ने जगह बनाई। इनमें आईआईटी मद्रास, बंबई, दिल्ली, कानपुर, खड़गपुर, रुड़की, गुवाहाटी शामिल हैं।
विश्वविद्यालयों की श्रेणी में भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) ने पहला स्थान, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, नयी दिल्ली ने दूसरा स्थान, जामिया मिलिया इस्लामिया ने तीसरा स्थान, यादवपुर विश्वविद्यालय कोलकाता ने चौथा स्थान तथा अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयंबतूर ने पांचवां स्थान हासिल किया। पिछले वर्ष इस श्रेणी में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) की रैंकिंग इस साल छठे स्थान पर चली गई। इंजीनियरिंग संस्थानों की श्रेणी में 8 आईआईटी ने शीर्ष 10 में जगह बनाई।
नयी दिल्ली स्थित एम्स सर्वश्रेष्ठ मेडिकल कॉलेज घोषित किया गया। पीजीआई चंडीगढ़ ने शानदार प्रदर्शन कर मेडिकल कॉलेज श्रेणी में 5वीं बार देशभर में दूसरा स्थान पाया है। विश्वविद्यालय श्रेणी में पंजाब विश्वविद्यालय ने 25वीं रहीं है।