रेवाड़ी, 18 जुलाई (हप्र)
शहर के बड़ा तालाब स्थित ललिता मेमोरियल अस्पताल में सोमवार को केवल एक या दो कन्याओं को अपना संपूर्ण परिवार मानने वाले अभिभावकों को सम्मानित किया गया। यह सम्मान शहर में निजी प्रैक्टिस कर रहे 21 अस्पतालों के दर्जनों चिकित्सकों ने दिया है। कार्यक्रम संयोजक डा. घनश्याम मित्तल व डा. सीमा मित्तल थे।
मुख्यातिथि उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग थे। उन्होंने कहा कि सभी चिकित्सक एक जैसे नहीं होते, काफी चिकित्सक ऐसे हैं, जो जरूरतमंदों की सहायता करते हैं। इसी का यह प्रयास एक बेहतरीन उदाहरण है। जिसमें एक या दो कन्याओं को अपना संपूर्ण परिवार मानने वाले अभिभावकों को सम्मानित किया जाता है। उपायुक्त ने कहा कि ऐसे शिक्षण संस्थानों तथा अन्य संस्थाओं से भी बातचीत कर अभिभावकों को सम्मानित कराने पर विचार विमर्श किया जाएगा। इस अवसर पर डा. पीसी सिंगला, डा. आशीष सिंगला, डा. बीएल गोयल, डा. दीपक यादव, डा. तेजस्वी, गोल्डन लायनेस क्लब सदस्य तृप्ति भार्गव, पूनम, वीना, सुमन, उषा, अनीता, गीता, ललिता, प्रेरणा, निर्मला आदि उपस्थित रहे।