नारनौंद, 13 मई (निस)
गांव थुराना के एक किसान होशियार सिंह के साथ दस लाख का फर्जीवाड़ा कर उसको प्रताड़ित किया जा रहा है। बिना कोई लोन लिए उसके नाम पर दस लाख 21 हजार रुपए का केसीसी लोन बकाया दिखाया जा रहा है। किसान के अनुसार बैंक अधिकारी उसको लोन भरने के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं। वह दो एकड़ में खेती करता है और अनपढ़ है। बैंक में बिना खाता खुलवाए जब घर पर चेक बुक पहुंची तो उसकी एमए पास बेटी ज्योति को इस पर शक हुआ। छानबीन करने पर फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ। पुलिस ने माजरा निवासी मौसम, कापड़ो निवासी नवीन पंडित, अलेवा निवासी प्रवीन व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। अब तक डीडवाड़ा निवासी गुरुवचन, माजरा निवासी मौसम, कापड़ों निवासी कृष्ण उर्फ घोघड़ व प्रवीण, जींद निवासी प्रिंस व विकास उर्फ विक्की को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं आरोपितों से लगभग 8 लाख रुपये बरामद किए जा चुके हैं।
पीड़ित किसान थुराना निवासी होशियार सिंह ने आरोप लगाया कि पुलिस को इस केस का चालान 90 दिन में पेश करना था। उस चालान को पुलिस ने 130 दिनों में पेश किया। जिसकी वजह से गिरफ्तार किए गए चार आरोपितों को जमानत मिल गई। इस पूरे मामले में पुलिस भी उनके साथ मिली हुई है। जिसके चलते पुलिस बैंक कर्मचारी और लोन की रिपोर्ट तैयार करने वाले वकील पर भी कार्रवाई नहीं कर रही है। वही मामले से जुड़े कुछ आरोपित युवक अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। जो उनको केस वापिस लेने की धमकी दे रहे हैं।
6 आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अन्य को गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। करीब आठ लाख रुपये बरामद किए जा चुके हैं। जल्द ही बाकी बचे आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कृष्ण कुमार, थाना प्रभारी नारनौंद