सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स (एसडीजी) के साथ पूरी तरह से तालमेल के साथ एडवांस इंडिया प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (एआईपीएल),जो कि रियल एस्टेट डेवलपमेंट में एक प्रमुख नाम है, ने एक अनूठा पौधारोपण अभियान ‘ट्रीज ऑफ जॉय’ लॉन्च किया। इस खास अभियान के तहत करीब 5000 पौधे एआईपीएल की नई डेवलप हो रही टाउनशिप ड्रीमसिटी में सिधवां कैनाल रोड लुधियाना में लगाए जाएंगे। इस मौके पर जाने माने पर्यावरणविद, पद्मश्री और राज्यसभा सांसद संत बाबा बलबीर सिंह सीचेवाल, संजीव अरोड़ा सांसद राज्यसभा, न्यायमूर्ति जसबीर सिंह, चेयरमैन नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल, एससी अग्रवाल, आईएएस (सेवानिवृत), चीफ सैक्रेटरी, नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल, पद्मश्री डॉ.सुरजीत पातर, प्रोफेसर गुरबचन गिल और हरप्रीत संधू ने अपने करकमलों से पौधे लगातार अभियान की शोभा बढ़ाई। एआईपीएल के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर दलजीत सिंह ने ड्रीमसिटी लुधियाना के बारे में कहा कि हम लुधियाना में हरित क्रांति लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।