धर्मशाला, 18 जनवरी (निस)
कांगड़ा उपमंडल के हडेलकलां पंचायत में प्रधान पद के लिए चुनाव में 6 प्रत्याशियों की मतगणना में बढ़े बवाल के बीच मतदान रद्द कर दिया गया है। एसडीएम के अनुसार अब दोबारा मतदान 21 तारीख को होगा। हडेलकलां पंचायत के लिए रविवार को मतदान हुआ और देर रात तक नतीजे आते रहे। जिला की एक पंचायत में प्रधान पद के लिए तीसरी 6 बार मतगणना हुई। रातभर चली इस मतगणना में कभी एक तो कभी दूसरा उम्मीदवार आगे रहा इसलिए सोमवार सुबह 6 बार मतगणना करवाई गई। हुआ यूं कि हडेलकलां पंचायत में प्रधान पद के लिए छह उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे। जब मतों की गिनती हुई तो पहली बार गिनती होने पर राजेस्याल 50 मत से आगे रहे। इस पर निकटतम प्रतिद्वंदी अरुण कुमार ने फिर से मतगणना करवाने की मांग की। दूसरी बार हुई मतगणना में अरुण कुमार एक मत से जीत गए। इस पर राजेस्याल ने आपत्ति जताते हुए तीसरी बार मतगणना करने का आग्रह किया। यह प्रक्रिया बार-बार कभी एक तो कभी दूसरा एक मत से आगे हो जा रहा था। दोनों के समर्थक बवाल कर रहे थे और कोई सर्वसम्मत समाधान नहीं हुआ तो एसडीएम कांगड़ा ने चुनाव रद्द कर दिया और 21 तारीख को पुना मतदान करवाने का फैसला सुनाया।