पिंजौर, 27 दिसंबर (निस)
पिंजौर-कालका शहरी क्षेत्र सहित आसपास के सभी 212 गांवों की जमीनों, मकानों की रजिस्ट्रियां बंद होने के विरोध में 24 दिनों से धरने पर बैठे पिंजौर-कालका प्रॉपर्टी वेलफेयर एसोसिएशन के सैकड़ों लोगों का धरना रविवार को भी जारी रहा।
लोगों ने सरकार और नगर योजनाकार विभाग पर बिना सोचे -समझे अर्बन एक्ट की धारा 7ए लगाने का जोरदार विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी की और सरकार से तुरंत इस एक्ट को समाप्त करने की मांग की। एसोसिएशन प्रधान हर्ष चड्ढा ने प्रसिद्ध शायर राहत इंदौरी का शेयर ‘किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़े है’ पढ़कर कटाक्ष किया। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी मांगें मुख्यमंत्री तक पहुंच चुकी हैं, जल्द ही सकारात्मक परिणाम आने की संभावना है।
जनता का समर्थन लेकर चंडीगढ़ कूच का किया जिक्र
एचएमटी कार्मिक संघ के पूर्व प्रधान एनएस नोकवाल ने कहा कि यदि जल्द सुनवाई नहीं होती तो भाजपा को कालका क्षेत्र में राजनीतिक रूप से कमजोर करना शुरू करेंगे, तभी सरकार उनकी जल्द सुनवाई करेगी। पूर्व पार्षद गुरचरण धीमान ने कहा कि मुख्यमन्त्री आवास दूर नहीं है यदि धारा 7ए खत्म न की तो अपना आंदोलन सड़कों, गलियों, मोहल्लों तक ले जाकर जनता का समर्थन लेकर चंडीगढ़ कूच की तैयारी करो। दिनेश वाल्मीकि ने कहा कि यदि जल्द सुनवाई न हुई तो लोग अपने आंदोलन को नया रूप देने पर विचार करेंगे।