गुंजन कैहरबा/निस
इन्द्री, 13 नवंबर
उत्तरी हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) द्वारा गांव ब्याना में बनाए गए सरदार वल्लभ भाई पटेल पुस्तकालय का उद्घाटन निगम के चेयरमैन एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) पीके दास ने किया। यहां पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें पीके दास ने बाल चित्रकारों से संवाद किया। छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। अध्यक्षता विधायक रामकुमार कश्यप ने की। मंच संचालन राजीव रंजन ने किया। मुख्य अतिथि पीके दास ने कहा कि ब्याना गांव में आज पुस्तकालय की शुरुआत 3000 पुस्तकों से की गई है। यूएचबीवीएन 20 पुस्तकालय खोलने की योजना पर कार्य कर रहा है। विधायक रामकुमार कश्यप ने एसीएस का आभार जताया। नेशनल स्कूल ऑॅफ ड्रामा (एनएसडी) के निदेशक दिनेश खन्ना ने कहा कि एनएसडी इन पुस्तकालयों के साथ नया प्रयोग करेगा। वहीं नेशनल बुक ट्रस्ट के निदेशक युवराज मलिक ने कहा कि हरियाणा में गांवों में 100 पुस्तकालय बनाने के अभियान का एनबीटी सहयात्री बनेगा। विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। यहां बिजली विभाग रोहतक के परिचालन निदेशक संजीव बंसल, मुख्य अभियंता अश्वनी कुमार रहेजा, बिजली बोर्ड करनाल के अधीक्षक अभियंता सुधाकर तिवारी, बीईओ डॉ. राममूर्ति शर्मा, प्रिंसिपल बीर सिंह राणा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुमेरचन्द आदि उपस्थित रहे।