नयी दिल्ली, 25 अप्रैल (एजेंसी)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि कोरोना की पहली लहर का सफलतापूर्वक मुकाबला करने के बाद देश आत्मविश्वास से भरा हुआ था लेकिन इसकी ताजा लहर के ‘तूफान’ ने देश को झकझोर कर रख दिया है। हालांकि उन्होंने जल्द ही देश के इस आपदा से बाहर निकलने की उम्मीद जताई। अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात की 76वीं कड़ी को प्रधानमंत्री ने कोरोना महामारी पर केंद्रित रखा और कहा कि आज बड़ी प्राथमिकता इस बीमारी को हराना है, इसके लिए देशवासियों को सकारात्मक भाव बनाए रखना है तथा विशेषज्ञों और वैज्ञानिक सलाह को प्राथमिकता देना है। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में देशवासियों को कोविड रोधी टीकों को लेकर चल रही अफवाहों से भी आगाह किया। मोदी ने कहा, ‘आज आपसे मन की बात ऐसे समय कर रहा हूं जब बहुत से अपने हमें असमय छोड़कर चले गए हैं।’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘इस समय हमें इस लड़ाई को जीतने के लिए विशेषज्ञों और वैज्ञानिकों की सलाह को प्राथमिकता देनी है।’ मोदी ने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए ‘सकारात्मक भाव’ बहुत ज्यादा जरूरी है।