जगाधरी (निस) :
भारतीय संस्कृति के उपासक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक एवं सर संघचालक डा. केशव बलिराम हेडगेवार की जंयती पर हरियाणा के शिक्षा एवं वन मंत्री चौ. कंवरपाल गुर्जर ने नमन किया है। शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने अपने संदेश में कहा कि डाक्टर केशव बलिराम हेडगेवार ने वर्ष 1925 में विजय दशमी के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आरएसएस की स्थापना की थी। इस संगठन को आरएसएस का नाम साल भर के गहन विचार-विमर्श और अनेक सुझावों के बाद दिया गया। उन्होंने कहा कि राष्ट्र को सुदृढ़ बनाने के साथ-साथ हिन्दू समाज को संगठित, अनुशासित एवं शक्तिशाली बनाकर खड़ा करना अत्यन्त आवश्यक है। शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने अपने संदेश में बताया कि डाक्टर केशव बलिराम हेडगेवार बचपन से ही क्रांतिकारी प्रवृत्ति के थे और उन्हें अंग्रेज शासकों से घृणा थी।