कुरुक्षेत्र, 2 जुलाई (हप्र)
हरियाणा के शिक्षा, पर्यटन एवं वन मंत्री कंवरपाल ने कहा कि पिपली में सरस्वती चैनल को सरस्वती रिवर फ्रंट पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। इसकी योजना तैयार कर ली गई है। इस योजना को पूरा करने की जिम्मेवारी हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड को सौंपी गई है।
शिक्षा मंत्री कंवरपाल शुक्रवार को पिपली में सरस्वती चैनल स्थल का औचक निरीक्षण करने के दौरान अधिकारियों से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले शिक्षा मंत्री कंवरपाल, बोर्ड के उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह किरमच, उपायुक्त मुकुल कुमार ने पिपली सरस्वती चैनल स्थल का अवलोकन किया।
इस दौरान उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह किरमच ने कहा कि पिपली के इस स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए 3 चरणों में काम किया जाएगा। इस योजना के पूरा होने के बाद दिल्ली से पंजाब, हिमाचल, जम्मू-कश्मीर जाने वाले हजारों पर्यटकों को यह स्थल अपनी तरफ आकर्षित करेगा।
सरस्वती के प्रवाह में डाला जाएगा बारिश व बाढ़ का पानी
यमुनानगर (हप्र) : सरस्वती हैरिटेज बोर्ड ने सरस्वती नदी के लिए जमीन अधिग्रहण कमेटियों के गठन की शुरुआत कर दी है। यह जानकारी हरियाणा सरस्वती हैरिटेज बोर्ड के उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह किरमच ने दी। किरमच ने शुक्रवार को बिलासपुर रैस्ट हाउस में आयोजित बैठक में सरस्वती नदी के प्रवाह को जल्द शुरू करने के उपायों पर विचार-विमर्श किया। उन्होंने कहा कि बारिश व बाढ़ के दौरान आए अतिरिक्त पानी को सरस्वती नदी के प्रवाह में डाला जाएगा। इससे जहां-जहां से सरस्वती नदी निकलेगी उस इलाके का भूजल स्तर बढ़ जाएगा। इस दौरान बिलासपुर एसडीएम जसपाल सिंह गिल, भाजपा जिला महामंत्री सुरेंद्र बनकट,भाजपा मंडल अध्यक्ष चंद्रमोहन साथ रहे।