बीबीएन, 19 फरवरी (निस)
पंजाब विधानसभा चुनावों के मद्देनजर हिमाचल-पंजाब की सीमाओं पर निगरानी व सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर हिमाचल प्रदेश पुलिस के महानिरीक्षक दक्षिणी रेंज हिमांशु मिश्रा ने दौरा कर जायजा लिया। हिमाचल-पंजाब की सभी सीमाओं व अंतरराज्यीय नाकों का आईजी हिमांशु मिश्रा ने निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अहम निर्देश भी जारी किए। इस दौरान एसपी बद्दी मोहित चावला ने उन्हें आश्वस्त करवाया कि पुलिस पूरी मुस्तैदी से नाकों पर पैनी नजर रखे हुए है। गौरतलब है कि पड़ोसी राज्य पंजाब में रविवार को विधानसभा चुनाव हैं, जिसके चलते हिमाचल पंजाब की सीमाओं पर सख्त नाकेबंदी की गई है। रविवार को आईजी हिमांशु मिश्रा बद्दी में ही मौजूद रहेंगे और खुद सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखेंगे। आईजी ने बताया कि पंजाब चुनावों के मद्देनजर संवेदनशीलता के चलते पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। शनिवार को सभी हिमाचल पंजाब की सभी सीमाओं व अंतरराज्यीय नाकों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था जांची गई।