राजपुरा (निस) : राजपुरा से शिरोमणि अकाली दल व बसपा के उम्मीदवार चरनजीत सिंह बराड़ की जीत सुनिश्चित करने के लिये अकाली दल बादल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने पूरा दिन राजपुरा में बिताया। उन्होंने लगभग 8 घंटे तक राजपुरा में अलग-अलग जगह पर बैठकें करते हुए शाम को लगभग पांच बजे पुरानी अनाज मंडी में रैली स्थल पर पहुंचे, जहां पर उन्होंने सभा को सम्बोधित करते हुये अकाली-बसपा उम्मीदवार चरनजीत बराड़ की जमकर तारीफ की। देर सायं कार्यकर्ताओं को मिलने के दौरान सुखबीर बादल ने राजपुरा अति व्यस्त इंद्रा मार्किट में पहुंचे, जहां पर उन्होंने एक रेहड़ी पर गोलगप्पे खाये। इस बीच वहां गुजर रहे आम लोगों से भी बादल ने मुलाकात की व उनके कहने पर फोटों भी खिंचवाई।