पानीपत, 3 फरवरी (निस)
पानीपत में जाटल रोड रेलवे फ्लाईओवर के उपर बुधवार रात को एक तेज रफ्तार कार ने रेहड़ी पर मूंगफली बेचने वाले को टक्कर मार दी, जिससे रेहड़ी वाले की मौके पर ही मौत हो गई और टक्कर मारने के बाद कार भी पलट गई। कार के पलटने से उसमें सवार दो युवक व दो युवतियां भी घायल हो गये। पुलिस के आने से पहले ही राहगीरों ने घायलों को अस्पताल में भिजवाया। हादसे के बाद फ्लाईओवर पर जाम लग गया। मृतक रेहड़ी वाले की पहचान दलीप निवासी गांव कामराव, जिला समस्तीपुर, बिहार व हाल निवासी महाबीर कालोनी के रूप में हुई।
मृतक दलीप माडल टाउन में एक निजी अस्पताल के पास रेहड़ी पर मुंगफली बेचता था और उसका परिवार समस्तीपुर में ही रहता है। दलीप देर शाम तक अस्पताल के पास मूंगफली बेचकर अपनी रेहड़ी को लेकर महाबीर कालोनी जा रहा था और फ्लाईओवर पर उसको कार ने टक्कर मार दी। मृतक दलीप के भतीजे रोशन की शिकायत पर थाना शहर पुलिस ने कार चालकों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। इस बारे में आईओ सुनील कुमार ने बताया कि मृतक दलीप का बृहस्पतिवार को सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है।