फरीदाबाद, 21 नवंबर (हप्र)
डबुआ कालोनी स्थित सब्जी मंडी में ऑल हरियाणा प्रदेश सब्जी मंडी एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक हुई। इसमें प्रदेश सरकार द्वारा फलों व सब्जियों पर लगाए गए 2 प्रतिशत टैक्स का विरोध किया गया। उन्होंने कहा कि अगर सरकार इस जनविरोधी फैसले को वापस नहीं लेगी तो प्रदेश की सभी सब्जी मंडियों में हड़ताल करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। आढ़तियों ने प्रदेश सरकार को अल्टीमेटम दिया है। बैठक में मुख्य रूप से एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष नितिन जागू और उपाध्यक्ष आशीष पुरुथी शामिल हुए। अध्यक्ष नितिन जागू ने बताया कि सब्जी मंडी के बाहर यदि कोई सब्जी बेचता है तो उन पर कोई टैक्स नहीं लगता है। यदि कोई सब्जी मंडी के अंदर सब्जी बेचता है, तो उस पर 2 प्रतिशत कर लगता है। यह भेदभाव है।