देहरादून, 30 अक्तूबर (एजेंसी)
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि भाजपा के शासन में उत्तराखंड ने सभी मोर्चों पर विकास किया है। उन्होंने राज्य की जनता से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में पार्टी को हर घर में समृद्धि लाने के लिए एक और जनादेश देने का आग्रह किया।
शाह ने यहां बन्नू स्कूल मैदान में एक जनसभा में उत्तराखंड में अपनी पार्टी के चुनाव अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अपने कार्यकाल के दौरान 85,000 करोड़ रुपये की सड़क और रेल बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाएं लाए। शाह ने विपक्षी कांग्रेस को चुनौती दी कि वह दिखाए कि उसने अपने समय के दौरान राज्य के लिए क्या किया है। उन्होंने कहा, ‘मनमोहन सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस 10 साल तक केंद्र में सत्ता में रही। इस दौरान उसने उत्तराखंड के लिए क्या किया? उसे राज्य के लोगों को यह बताना चाहिए।’ उन्होंने कहा कि केदारनाथ के पुनर्निर्माण के लिए मोदी के विजन के अनुरूप मंदिर और उसके आसपास ऐसे विकास कार्य किए गए जो पहले कभी नहीं देखे गए। उन्होंने कहा कि अगर इस बार लोगों ने अपने फैसले में गलती की, तो राज्य में एक भ्रष्ट सरकार फिर से सत्ता में आ जाएगी। शाह ने कांग्रेस नेता और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर निशाना साधा और उन्हें 2017 के विधानसभा चुनावों से पहले सामने आए उनके ‘स्टिंग वीडियो’ की याद दिलाई। उन्होंने कांग्रेस नेता को डेनिस शराब घोटाले की भी याद दिलाई, जो रावत के मुख्यमंत्री कार्यकाल में उजागर हुआ था। शाह ने कहा कि कांग्रेस तुष्टीकरण में विश्वास करती है।