लखनऊ, 27 मार्च (एजेंसी)
बसपा अध्यक्ष मायावती ने रविवार को कहा कि वह किसी भी पार्टी की ओर से मिले राष्ट्रपति पद के प्रस्ताव को कभी स्वीकार नहीं करेंगी। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और आरएसएस ने उनके समर्थकों को गुमराह करने के लिए झूठा प्रचार किया था कि अगर चुनाव में भाजपा को जीतने दिया गया, तो उनकी बहन जी को राष्ट्रपति बनाया जाएगा। पार्टी की विधानसभा चुनाव में हार के बाद मायावती पहली बार पदाधिकारियों, प्रमुख कार्यकर्ताओं और पूर्व प्रत्याशियों को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा, ‘बहुत पहले ही मान्यवर कांशीराम ने यह प्रस्ताव ठुकरा दिया था। मैं उनके पदचिह्नों पर चलने वाली उनकी मजबूत शिष्या हूं।’