पंचकूला/चंडीगढ़ (नस) : पंचकूला में बड़े पैमाने पर भवन निर्माण का कार्य चल रहा है। सेक्टरों में पुराने मकानों को ध्वस्त करके नए मकान बनाए जा रहे हैं। बड़े पैमाने पर कंस्ट्रक्शन हो रहे हैं। बड़े पैमाने पर मल्टीस्टोरी बिल्डिंग बन रहे हैं। ऐसे में नगर निगम ने शहर में निर्माण के दौरान निकले वाले मलबे के डिस्पोजल के लिए जसवंतगढ़ में प्लांट लगाने का फैसला किया है। इसके लिए टेंडर 20 जनवरी को खोला जाएगा। पंचकूला में रोजाना लगभग 120 मीट्रिक टन कंस्ट्रक्शन एंड डिमोलिशन उत्पन्न होता है। नगर निगम ने सीएंडडी कचरे के संग्रह, परिवहन, प्रसंस्करण और पुनर्चक्रण के लिए पीपीपी मोड पर यह काम करने के लिए टेंडर लगाया है। मेयर कुलभूषण गोयल ने बताया कि ठेकेदार लोगों से प्रति ट्रैक्टर ट्राली 250 रुपये की दर से मलबा उठाकर पास ही पार्क व खाली जगह पर डाल देते हैं। यही कारण है कि इन दिनों शहर में प्रतिदिन 120 टन मलबा निकल रहा है। निस्तारण की व्यवस्था नहीं होने के कारण वर्तमान में शहर में जगह-जगह लगभग 25 हजार टन मलबा पड़ा हुआ है।