सोनीपत, 28 मार्च (हप्र)
जिले के गांव रिढाऊ के रहने वाले युवक तरूण गहलावत ने दुनियाभर में एक बार फिर भारतीयों के कौशल व बुद्धि का डंका बजा दिया है। तरूण ने दुनियाभर से आए प्रतिभागियों को पछाड़कर गूगल के साइबर सिक्योरिटी विशेषज्ञ के पद पर नियुक्ति पाई है। गांव पहुंचने पर उनकी इस शानदार उपलब्धि के लिए सोमवार को गांव में गहलावत खाप ने समारोह आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया। तरुण की शानदार उपलब्धि पर गांव रिढाऊ में समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया। समारोह में स्थानीय विधायक जयवीर सिंह वाल्मीकि, पूर्व विधायक सुखबीर फरमाणा, अठगामा प्रधान सतबीर गहलावत, एसीपी जोगिंद्र गहलावत, मोहन सिंह गहलावत, एडवोकेट सुरेश गहलावत, वीरेंद्र सरपंच, राजेश सरपंच व राजेश सरपंच व विनय गहलावत आदि मौजूद रहे।