बठिंडा, 28 अगस्त (निस)
आल पंजाब आंगनबाड़ी मुलाजिम यूनियन जिला बठिंडा द्वारा आज अपनी मांगों को लेकर यहां गोनियाना रोड पर पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल के कार्यालय के बाहर धरना दिया। यूनियन की प्रांतीय महासचिव गुरमीत कौर गोनियाना के नेतृत्व में दिए इस धरने में बड़ी संख्या में सदस्य शामिल हुईं। इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष हरगोबिन्द कौर ने पंजाब सरकार से मांग की कि आंगनबाड़ी केंद्रों के तीन वर्ष से छह वर्ष तक के बच्चों को जो सरकार ने 2017 में केन्द्रों से लेकर सरकारी प्राइमरी स्कूलों में भेज दिये थे, को समझौते अनुसार वापस आंगनबाड़ी केंद्रों में भेजा जाए, पंजाब की आंगनबाड़ी वर्करों व हैल्परों को हरियाणा की तर्ज़ पर मान भत्ता दिया जाए, मिनी आंगनबाड़ी वर्कर को पूरे वर्कर का दर्जा दिया जाए। धरने में छिंदर पाल कौर थांदेवाला, जसवीर कौर बठिंडा, अमृतपाल कौर बल्लुआना, सतवंत कौर तलवंडी, रणजीत कौर मौड़, परमजीत कौर सिवियां सहित अन्य सदस्यों ने भी भाग लिया। इस दौरान आंगनबाड़ी वर्करों व हैल्परों ने मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नाम अपने खून से लिखा मांगपत्र वित्त मंत्री मनप्रीत बादल के प्रतिनिधि कंवलजीत सिंह तथा बलजिंदर सिंह के माध्यम से दिया।