पानीपत, 15 जनवरी (निस)
एसडी पीजी कॉलेज में शनिवार को सेना दिवस देशभक्ति के जज्बे और शौर्य गाथाओं को याद करते हुए मनाया गया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. अनुपम अरोड़ा, एएनओ लेफ्टिनेंट डॉ बलजिंद्र सिंह व कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने ऑनलाइन वेबिनार में भाग लिया, जिसका आयोजन 12 एनसीसी बटालियन सोनीपत ने किया। कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एसके सूद व एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल अनुज मान ने विभिन्न एनसीसी यूनिट्स को सेना दिवस के महत्व और एनसीसी के उत्तरदायित्वों को बताया। वहीं आर्य कालेज में एनसीसी व रेड क्रॉस यूनिट के संयुक्त तत्वावधान में ऑनलाइन सेना दिवस व सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने ऑनलाइन माध्यम से मुख्य वक्ता का आभार व्यक्त किया।
स्कूल में चलाया जागरूकता अभियान
कुरुक्षेत्र (एस) : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हथीरा में ज़ूम एप के माध्यम से भारतीय सेना दिवस के उपलक्ष्य में जागरूकता अभियान चलाया गया जिसकी अध्यक्षता विद्यालय प्राचार्या सरोज शर्मा ने की। प्राचार्या ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सेना दिवस के पर देश में थल सेना की वीरता, अदम्य साहस व शौर्य गाथाओं का उल्लेख किया जाता है।
जगाधरी (निस) : सेना दिवस के अवसर पर शनिवार को महाराजा अग्रसेन कॉलेज की एनसीसी यूनिट द्वारा एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कालेज के प्रिंसिपल डा. पीके बाजपेयी ने कहा कि जब सैनिक सरहद पर जागते हैं तभी हम अपने घरों में चैन की नींद सो पाते हैं।
इस मौके पर एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट अनिल कुमार, रेड क्रॉस इंचार्ज डा. विजय चावला और प्लेसमेंट ऑफिसर गौरव बरेजा ने भी विचार व्यक्त किए।